Mutual Fund Scheme: इस स्कीम में करें 50 हजार रुपये का निवेश, मिलेगा लाखो रूपए का रिटर्न, यहाँ समझे पूरा कैलकुलेशन...

Mutual Fund Scheme: Invest 50 thousand rupees in this scheme, you will get a return of lakhs of rupees, understand the complete calculation here... Mutual Fund Scheme: इस स्कीम में करें 50 हजार रुपये का निवेश, मिलेगा लाखो रूपए का रिटर्न, यहाँ समझे पूरा कैलकुलेशन...

Mutual Fund Scheme: इस स्कीम में करें 50 हजार रुपये का निवेश, मिलेगा लाखो रूपए का रिटर्न, यहाँ समझे पूरा कैलकुलेशन...
Mutual Fund Scheme: इस स्कीम में करें 50 हजार रुपये का निवेश, मिलेगा लाखो रूपए का रिटर्न, यहाँ समझे पूरा कैलकुलेशन...

Mutual Fund Scheme :

 

नया भारत डेस्क : निवेश के बेहतरीन ऑप्शन्स में एक है म्यूचुअल फंड में इनवेस्टमेंट। इसमें आप SIP यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के जरिए भी पैसा जमा कर सकते हैं। या फिर दूसरा विकल्प है एकमुश्त धनराशि भी निवेश कर सकते हैं जिसका कुछ सालों बाद अच्छा रिटर्न मिल सकता है। यहां आपको बेस्ट Mutual Fund Scheme के बारे में बताएंगे जिसमें आपको 50 हजार रुपये निवेश करने है जिसके बदले अच्छा रिटर्न मिल जाएगा। (Mutual Fund Scheme)

इस Mutual Fund Scheme के कैलकुलेशन को समझें 

अगर म्यूचुअल फंड में 10 साल बाद कितना रिटर्न मिलेगा ये समझना है तो उसका कैलकुलेशन करना सही रहता है। कैलकुलेशन में आया रिटर्न उस समय ज्यादा हो सकता है और कभी-कभी कम भी होता है। groww.in के कैलकुलेशन से समझें तो अगर आप 50 हजार रुपये एकमुश्त म्यूचुअल फंड में देते हैं तो 10 सालों के बाद 12 प्रतिशत के रिटर्न की उम्मीद रहती है। (Mutual Fund Scheme)

इस उम्मीद के मुताबिक, आपको 77,646 रुपये मिल सकते हैं। इसमें अनुमानित रिटर्न 52,646 रुपये बै और 25 हजार निवेश की धनराशि होती है। वहीं आपको ग्रो डॉट इन के हिसाब से समझाएं तो SIP के जरिए भी अच्छा रिटर्न मिल जाता है। (Mutual Fund Scheme)

ऐसे मिलेगी 50 लाख से ज्यादा की रकम

अगर आप एसआईपी के जरिए 25 हजार रुपये हर महीने निवेश करें तो 10वें साल 12 फीसदी रिटर्न मिलेगा। इसके हिसाब से कुल धनराशि 58,08477 रुपये होते हैं। 10 सालों में आपका निवेश कुल 30 लाख रुपये का होता है जिसका रिटर्न 28, 08477 रुपये होता है। म्यूचुअल फंड में दोनों निवेश का अच्छा रिटर्न आपको मिल सकता है। जब भी आप म्यूचुअल फंड में निवेश करें तो लम्पसम कैलकुलेटर की मदद ले सकते हैं। इसकी सहायता में आप तय रिटर्न, कुल रिटर्न, सालाना रिटर्न, प्वाइंट टू प्लाइंट रिटर्न समेत कई चीजें आसानी से समझी जा सकती हैं। (Mutual Fund Scheme)