Reliance Jio Recharge Plan : जिओ ने अपने ग्राहकों के लिए लॉन्च किया अपना सबसे किफायती और शानदार प्लान, 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलेंगे ये फायदे...
Reliance Jio Recharge Plan: Jio has launched its most affordable and luxurious plan for its customers, these benefits will be available with a validity of 84 days… Reliance Jio Recharge Plan : जिओ ने अपने ग्राहकों के लिए लॉन्च किया अपना सबसे किफायती और शानदार प्लान, 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलेंगे ये फायदे...




Reliance Jio Recharge Plan :
नया भारत डेस्क : टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपने ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर नया प्रीपेड प्लान लेकर आया है। जियो ने ये प्लान उनलोगों को ध्यान में रखकर बनाया है जो JioSaavn सब्सक्रिप्शन सहित असीमित डेटा, कॉलिंग और बहुत सारे फायदों का लाभ उठाना चाहते हैं। जियो के ये प्लान 269 रुपये से शुरू होते हैं और 789 रुपये तक जाते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 1 महीने से लेकर 3 महीने तक की है।आइए 739 रुपये और 789 रुपये के नए लिस्टेड प्लान्स पर एक नजर डालते हैं। (Reliance Jio Recharge Plan)
जियो का 739 रुपये और 789 रुपये का प्लान :
जियो के 739 रुपये और 789 रुपये की कीमत वाले ये प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं। इसमें ग्राहकों को 5G डेटा मिलता है। जियो प्रीपेड ग्राहक जो इन योजनाओं का चुनते हैं तो उन्हें जियोसावन प्रो सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। JioSaavn Pro एक फेमस स्ट्रीमिंग सर्विस है। इसमें यूजर्स फ्री में गाने डाउनलोड कर सकते हैं। (Reliance Jio Recharge Plan)
जियो का 739 रुपये का प्लान :
जियो का 739 रुपये का प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी देता है। इसमें 1.5GB की दैनिक डेटा कैप के साथ 126GB का कुल डेटा मिलता है। एक बार दैनिक डेटा लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड 64 केबीपीएस पर आ जाएगी। यूजर्स अनलिमिटेड कॉलिंग और बेनिफिट्स के साथ आता है। इसमें रोजाना 100 एसएमएस मिलेंगे। इसके अलावा प्लान में JioSaavn Pro, JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud के अलावा Jio ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। (Reliance Jio Recharge Plan)
जियो का 789 रुपये का प्लान :
जियो का 739 रुपये का प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी देता है। इसमें 2GB की दैनिक डेटा कैप के साथ 168GB का कुल डेटा मिलता है। एक बार दैनिक डेटा लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड 64 केबीपीएस पर आ जाएगी। यूजर्स अनलिमिटेड कॉलिंग और बेनिफिट्स के साथ आता है। इसमें रोजाना 100 एसएमएस मिलेंगे। इसके अलावा प्लान में JioSaavn Pro, JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud के अलावा Jio ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। (Reliance Jio Recharge Plan)
ये हैं जियो के अन्य नए लॉन्च प्लान :
Jio का 269 रुपये का प्लान: यह प्लान 1.5 GB दैनिक डेटा कैप के साथ 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है।
Jio का 529 रुपये का प्लान: यह प्लान 1.5 GB दैनिक डेटा कैप के साथ 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है।
Jio का 589 रुपये का प्लान: यह प्लान 2 GB दैनिक डेटा कैप के साथ 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है।