OnePlus 12 Series : OnePlus लेकर आ रहा है अपना जबरदस्त फ़ोन, शानदार कैमरा के साथ मिलेगा तगड़ी बैटरी, जाने फीचर और कीमत...
OnePlus 12 Series: OnePlus is bringing its great phone, will get strong battery with great camera, know features and price... OnePlus 12 Series : OnePlus लेकर आ रहा है अपना जबरदस्त फ़ोन, शानदार कैमरा के साथ मिलेगा तगड़ी बैटरी, जाने फीचर और कीमत...




OnePlus 12 Series :
नया भारत डेस्क : OnePlus दो प्लैगशिप स्मार्टफोन पर काम कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनके नाम OnePlus 12 और OnePlus Ace 2 Pro होंगे. इन स्मार्टफोन को लेकर लीक्स सामने आने लगे हैं और कंपनी भी बड़ी तैयारी कर रही है. लेटेस्ट लीक्स में दावा किया है कि वनप्लस 24GB Ram वाला फोन ला रहा है. वनप्लस अब Red Magic 8S Pro और iQOO 11S को टक्कर देने के लिए अपना नया हैंडसेट लॉन्च कर सकता है. (OnePlus 12 Series)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसका नाम OnePlus Ace 2 Pro हो सकता है. अभी कंपनी की तरफ से इसके फीचर्स कंफर्म नहीं किए हैं. अभी तक ये क्लियर नहीं है कि 24GB RAM में कितनी वर्चुअल रैम होगी. इससे पहले डिजिटल चैट स्टेशन ने बताया था कि फोन में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है. यह स्मार्टफोन 150W फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकता है. (OnePlus 12 Series)
कंपनी इसका 100W चार्जिंग वाला वेरिएंट भी लॉन्च कर सकती है, जो 5 हजार एमएएच बैटरी को पावर देगा. रिपोर्ट्स पर भरोसा किया जाए तो OnePlus Ace 2 Pro में 1.5K रेजॉलूशन वाला डिस्प्ले दिया जाएगा, यह वही डिस्प्ले होगा जो ओपो रेनो 10 प्रो+ फोन में था. डिस्प्ले में कर्व्ड ऐजेस और स्लिम बेजेल्स होंगे. इस स्क्रीन की सप्लाई BOE द्वारा की जाएगी. (OnePlus 12 Series)
कैमरा और बैटरी भी जबर्दस्त
फोटोग्राफी के लिए, फोन में एफ/1.79 अपर्चर के साथ 64-मेगापिक्सेल ओमनीविजन OV64M प्राइमरी सेंसर, अल्ट्रा-वाइड कैमरा लेंस के साथ 8-मेगापिक्सेल सोनी IMX355 सेंसर और 2-मेगापिक्सेल गैलेक्सीकोर GC02M सेंसर शामिल होने की संभावना है. कहा जा रहा है कि अपकमिंग वनप्लस ऐस 2 प्रो फोन में 150W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh की बैटरी होगी. (OnePlus 12 Series)
बता दें कि, OnePlus Ace Pro को भारत में OnePlus 10T मॉनीकर के साथ लॉन्च किया गया था. ऐसे में, यह अनुमान लगाया जा रहा है कि OnePlus Ace 2 Pro को भारत में OnePlus 11T मॉनीकर के साथ लॉन्च किए जाने की संभावना है. (OnePlus 12 Series)