Post Office Saving Account: आज ही खोलिए महज ₹500 में ये बचत खाता, पैसा सुरक्षित होने के साथ मिलेगा ज्यादा ब्याज….
Post Office Saving Account: Open this savings account for just ₹ 500 today, with the money being safe, you will get more interest. Post Office Saving Account: आज ही खोलिए महज ₹500 में ये बचत खाता, पैसा सुरक्षित होने के साथ मिलेगा ज्यादा ब्याज.




Post Office Saving Account:
अगर आप निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो यह पोस्ट ऑफिस की सेविंग्स स्कीम्स (Saving Schemes) आपके लिए शानदार शाबित हो सकती है। यह ऐसी स्कीम है जिसमें पैसे को लेकर कोई खास जोखिम नहीं है और इसमें रिटर्न भी अच्छा मिलता है। (Post Office Saving Account)
आपको बता दें कि बैंक के डिफॉल्ट होने पर 5 लाख रूपये की राशि वापस मिलने का प्रावधान है लेकिन डाकघर (Post Office) में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है। यह सेविंग्स अकाउंट (Savings Account) कोई भी भारतीय नागरिक खोल सकता है। इसमें बैंक अकाउंट की तुलना में ब्याज ज्यादा मिलता है और साथ ही सुविधाएं भी बेहतर मिलती हैं। (Post Office Saving Account)
जो पैसा आप पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में जमा करते हैं उस पैसे की सेफ्टी भी भारत सरकार की तरफ से मिलती है। इस अकाउंट को आप व्यक्तिगत यानी सिंगल, ज्वाइंट (दो लोग), नाबालिग की तरफ से अभिभावक और विकृत दिमाग के व्यक्ति की तरफ से अभिभावक के जरिए खोला जा सकता है। अगर नाबालिग 10 साल या उससे अधिक उम्र का है तो वह अपने नाम से खाता खोल सकता है। (Post Office Saving Account)
यह पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट आप 500 रूपये में खोल सकते हैं। इसमें पैसे जमा करने की अधिकतम सीमा नहीं होती है। इसमें जमा पैसे पर 4 प्रतिशत सालाना ब्याज मिलेगा। इस अकाउंट से कम से कम 50 रूपये तक निकाले जा सकते हैं। इस खाते में 500 रुपये मिनिमम बैलेंस बनाए रखना जरूरी है। (Post Office Saving Account)
इस खाते पर दी जाएंगी ये खास सुविधाएं:
- अगर महीने की 10वीं और आखिरी तारीख के बीच मिनिमम बैलेंस राशि कम हो जाती है तो किसी महीने में कोई ब्याज नहीं मिलेगा।
- वहीं इनकम टैक्स की धारा 80TTA के अनुसार सभी बचत बैंक खातों पर साल में 10,000 रुपये तक ब्याज से हुई इनकम पर टैक्स छूट ली जा सकती है।
- इस पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में आपको चेक बुक, एटीएम कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग/मोबाइल बैंकिंग, आधार सीडिंग, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधान मंत्री जीवन जीवन ज्योति बीमा योजना का फायदा भी मिलेगा। हालांकि योजनाओं का फायदा लेने के लिए आपको अप्लाई करना होगा।
- यह अकाउंट खोलने के समय ही आपको नॉमिनी डिटेल्स देनी होती है। (Post Office Saving Account)