LIC Jeevan Kiran Plan: अब लाइफ इंश्योरेंस के साथ मिलेगी रिटर्न, LIC ने लॉन्च की अपनी एक और नई शानदार पॉलिसी, यहाँ देखें प्लान डिटेल...

LIC Jeevan Kiran Plan: Now returns will be available with life insurance, LIC has launched another great new policy, see plan details here… LIC Jeevan Kiran Plan: अब लाइफ इंश्योरेंस के साथ मिलेगी रिटर्न, LIC ने लॉन्च की अपनी एक और नई शानदार पॉलिसी, यहाँ देखें प्लान डिटेल...

LIC Jeevan Kiran Plan: अब लाइफ इंश्योरेंस के साथ मिलेगी रिटर्न, LIC ने लॉन्च की अपनी एक और नई शानदार पॉलिसी, यहाँ देखें प्लान डिटेल...
LIC Jeevan Kiran Plan: अब लाइफ इंश्योरेंस के साथ मिलेगी रिटर्न, LIC ने लॉन्च की अपनी एक और नई शानदार पॉलिसी, यहाँ देखें प्लान डिटेल...

LIC Jeevan Kiran Plan :

 

नया भारत डेस्क : जीवन बीमा निगम (LIC) ने गुरुवार को एक नई योजना ‘जीवन किरण’ पेश की, जो एक नॉन-लिंक्ड और नॉन-पार्टिसिपेटिंग पॉलिसी है. योजना में दो प्रकार के वैकल्पिक राइडर शामिल हैं- एक्सीडेंट डेथ और डिसेबिलिटी बेनिफिट और एक्सीडेंट बेनिफिट. इसके अलावा, 5 वर्षों में परिपक्वता/मृत्यु लाभ प्राप्त करने के लिए एक सेटलमेंट विकल्प भी उपलब्ध है. (LIC Jeevan Kiran Plan)

एलआईसी जीवन किरण पॉलिसी

इस पॉलिसी के तहत न्यूनतम मूल बीमा राशि 15,00,000 रुपये है और अधिकतम मूल बीमा राशि की कोई सीमा नहीं है. गृहिणी और गर्भवती महिलाओं के लिए यह योजना नहीं है. अगर कोविड-19 का टीका नहीं लगाया गया है तो प्रतिबंध लागू हो सकते हैं. न्यूनतम पॉलिसी अवधि 10 वर्ष है और अधिकतम पॉलिसी अवधि 40 वर्ष है. प्रीमियम का भुगतान एकमुश्‍त किया जा सकता है. साथ ही आप मंथली, तिमाही, छमाही और सालाना पर भी कर सकते हैं. (LIC Jeevan Kiran Plan)

मैच्‍योरिटी के लाभ

अगर पॉलिसी अभी भी लागू है, तो परिपक्वता पर बीमा राशि नियमित प्रीमियम या सिंगल प्रीमियम पेमेंट पॉलिसी के तहत “एलआईसी की ओर से प्राप्त कुल प्रीमियम के बराबर होगा. मैच्‍योरिटी पूरा होने के बाद जीवन बीमा कवरेज तुरंत रद्द कर दिया जाएगा. (LIC Jeevan Kiran Plan)

मृत्‍यु पर इस पॉलिसी के तहत लाभ

अगर पॉलिसी के तहत जोखिम शुरू होने की तारीख के बाद और मैच्‍योरिटी की डेट से पहले पॉलिसी अवधि के भीतर कोई मर जाता है, तो मौत पर बीमा की राशि का पेमेंट किया जाएगा. नियमित प्रीमियम भुगतान पॉलिसी के लिए मौत पर बीमा राशि को सालाना प्रीमियम के सात गुना के उच्‍चतम के रूप में परिभाषित किया गया है. यह मुल राशि का 105 फीसदी होगा. (LIC Jeevan Kiran Plan)

सभी प्रकार के मौत को कवर करती है ये पॉलिसी

वहीं सिंगल पेमेंट पॉलिसी के तहत मौत पर बीमा राशि कम में से ज्‍यादा के रूप में परिभाषित किया गया है. यह सिंगल प्रीमियम का 125 फीसदी होगा. यह योजना पहले वर्ष के दौरान आत्महत्या को छोड़कर, आकस्मिक मौतों सहित सभी प्रकार की मौतों को कवर करती है. (LIC Jeevan Kiran Plan)