Upcoming Bikes 2024 : नए साल के पहले महीने में ही धूम मचाने आ रही ये 5 धाकड़ बाइक्स, हो जाएगी बड़ी-बड़ी कंपनियों की छुट्टी, खरीदने से पहले फीचर्स देखे...
Upcoming Bikes 2024: These 5 powerful bikes are coming to make a splash in the first month of the new year, big companies will be released, check the features before buying... Upcoming Bikes 2024 : नए साल के पहले महीने में ही धूम मचाने आ रही ये 5 धाकड़ बाइक्स, हो जाएगी बड़ी-बड़ी कंपनियों की छुट्टी, खरीदने से पहले फीचर्स देखे...




Upcoming Bikes :
नया भारत डेस्क : अगर आप भी नए साल के पहले ही महीने में नई बाइक लेने का प्लान बना रहे है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हाल ही में ये पांच बाइक्स लॉन्च होने जा रही है। ये बाइक मार्केट में आते ही धमाल मचा देगी।
नए साल यानी कि 2024 भी ऑटो बाजार के लिए काफी दमदार होने वाला है. साल 2024 में कई कार और बाइक लॉन्च(New bike launch) होने वाली हैं. अगर कार या बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो एक बार अपकमिंग बाइक्स(Upcoming Bikes ) की लिस्ट देख सकते हैं. ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों(auto manufacturing companies) ने शानदार प्रदर्शन किया और सेल्स में भी इजाफा देखने को मिला. अब नए साल में कंपनियां क्या धमाल मचाएंगी और कौन-सी कंपनी किस बाइक को लॉन्च करने वाली हैं. (Upcoming Bikes 2024)
Ather 450 Apex :
बेंगलुरु स्थित ईवी निर्माता Ather Energy 6 जनवरी को अपनी नई 450cc इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450 Apex लॉन्च करने की योजना बना रही है. यह Ather Energy की सबसे महंगी पेशकश होगी और अपने सेगमेंट का सबसे तेज़ स्कूटर होने का दावा करता है. इसमें रेड मोड के साथ Warp+ मोड भी शामिल किया गया है. (Upcoming Bikes 2024)
Royal Enfield Shotgun 650 :
रॉयल एनफील्ड ने कुछ हफ्ते पहले ही अपनी नई क्रूजर मोटरसाइकिल Shotgun 650 का अनावरण किया था. यह सुपर मीटियर 650 की तुलना में छोटे पहियों और एक नए सबफ्रेम के साथ आती है. यह लगभग 3.3 से 3.4 लाख (एक्स-शोरूम) कीमत में लॉन्च हो सकती है. (Upcoming Bikes 2024)
Husqvarna Svartpilen 401 :
नई पीढ़ी की Husqvarna Svartpilen 401 के इस महीने भारत में प्रवेश करने की संभावना है. इसी महीने बाइक का ग्लोबल डेब्यू भी हो सकता है. Svartpilen 401 राइड-बाय-वायर है और इसमें KTM की नई पीढ़ी के स्ट्रीटफाइटर से कई राइड मोड भी लिए गए हैं.
पावरट्रेन के लिए, Husqvarna में नया 399cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है जो नई पीढ़ी के KTM Duke 390 से लिया गया है. जो 45 बीएचपी की पावर और 39 एनएम का टॉर्क पैदा करता है. (Upcoming Bikes 2024)
Honda Activa Electric :
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) 9 जनवरी को अपनी लोकप्रिय स्कूटर Activa का इलेक्ट्रिक संस्करण लॉन्च कर सकती है. हालांकि इस इलेक्ट्रिक एक्टिवा के बारे में अभी तक कोई खास तकनीकी जानकारी सामने नहीं आई है. (Upcoming Bikes 2024)
Hero 440cc News Bike :
हीरो मोटोकॉर्प अपनी बहुप्रतीक्षित 440cc मोटरसाइकिल को 22 जनवरी को लॉन्च कर सकती है. यह हार्ले-डेविडसन X440 पर आधारित है. रिपोर्ट के मुताबिक इसकी कीमत एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन वाले X440 से कम हो सकती है. (Upcoming Bikes 2024)