TATA Nexon : Tata ने फिर बढ़ाईं कार की कीमतें, 7 महीने में चौथी बाद बढ़े दाम, नेक्सॉन-पंच समेत सभी कारें हुई महंगी...

TATA Nexon: Tata increased car prices again, after the fourth increase in 7 months, all cars including Nexon-Punch became expensive... TATA Nexon : Tata ने फिर बढ़ाईं कार की कीमतें, 7 महीने में चौथी बाद बढ़े दाम, नेक्सॉन-पंच समेत सभी कारें हुई महंगी...

TATA Nexon : Tata ने फिर बढ़ाईं कार की कीमतें, 7 महीने में चौथी बाद बढ़े दाम, नेक्सॉन-पंच समेत सभी कारें हुई  महंगी...
TATA Nexon : Tata ने फिर बढ़ाईं कार की कीमतें, 7 महीने में चौथी बाद बढ़े दाम, नेक्सॉन-पंच समेत सभी कारें हुई महंगी...

Tata Vehicle Hike :

 

कंपनी सभी वैरिएंट और मॉडल के आधार पर गाड़ियों की कीमत में 0.55 फीसदी का इजाफा करने वाली है. नई कीमतें शनिवार (9 जुलाई) से लागू हो जाएंगी. टाटा ने नेक्सन, पंच, सफारी, हैरियर, टियागो, अल्ट्रोज और टिगोर की कीमतें आज से बढ़ा दी हैं. कंपनी का कहना है कि गाड़ियों को बनाने में लागत बढ़ने की वजह से कीमतें बढ़ाई गई हैं. पिछले तीन महीने में यह दूसरा मौका है, जब टाटा मोटर्स ने अपनी कार की कीमतों में इजाफा किया है. कंपनी ने अप्रैल 2022 में भी अपने पैसेंजर व्हीकल्स की कीमतों में औसतन 1.1 प्रतिशत की वृद्धि की थी. (Tata Vehicle Hike)

इसी तरह कंपनी ने जनवरी 2022 में भी अपने पैसेंजर व्हीकल की कीमतों में 0.9 प्रतिशत को बढ़ोतरी की थी. आज से बढ़े दाम के बाद टाटा की नेक्सन, पंच, सफारी और टियागो जैसी कारें महंगी हो जाएंगी. अब आपको इन्हें खरीदने के लिए अधिक पैसे खर्च करने होंगे। 

टाटा मोटर्स की गाड़ियां इन दिनों मार्केट में जमकर धमाल मचा रही हैं. वित्त वर्ष 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी की गाड़ियों की सेल जबरदस्त बढ़ी है. कंपनी की ग्लोबल थोक बिक्री 48 फीसदी बढ़ी है. कंपनी ने इस दौरान कुल 3,16,443 यूनिट्स कार बेची हैं. इसमें ‘जगुआर लैंड रोवर’ (JLR) की बिक्री के आंकड़े शामिल हैं. (Tata Vehicle Hike)

टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि बीते क्वार्टर में कंपनी के सभी पैसेंजर व्हीकल की ग्लोबल सेल बढ़कर 2,12,914 यूनिट्स हो गई है. एक साल पहले वित्त वर्ष 2021-22 की अप्रैल-जून तिमाही में 1,61,780 इकाइयां बिकी थीं.

पिछले महीने सबसे पसंदीदा कार ब्रांड के मामले में टाटा मोटर्स दूसरे नंबर पर रही. जून 2022 में टाटा की कारों की बिक्री में जून 2021 के मुकाबले 87 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. बीते महीने टाटा की 45,197 यूनिट्स बिकीं, जबकि बीते साल जून 2021 में इसकी 24,110 इकाइयों की बिक्री हुई थी. कंपनी की नेक्सन को सबसे को सबसे ज्यादा ग्राहक मिले और 14,614 कारें बेची गईं. (Tata Vehicle Hike)