Bank Holiday : बड़ी खबर! अब सिर्फ 5 दिन खुलेंगे बैंक, जाने डिटेल...
Bank Holiday : Big news! Now banks will open only for 5 days, know the details... Bank Holiday : बड़ी खबर! अब सिर्फ 5 दिन खुलेंगे बैंक, जाने डिटेल...
Bank Holiday :
नया भारत डेस्क : देशभर के बैंक कर्मचारियों जल्द ही गुड न्यूज मिल सकती है। दरअसल जल्द ही बैंक कर्मचारियों को सप्ताह में 5 दिन काम और 2 दिन वीक ऑफ की सौगात मिल सकती है। बैंक कर्मचारियों के 5 दिन काम के प्रस्ताव को इंडियन बैंकिंग एसोसिएशन ने अपनी मंजूरी दे दी है। वहीं वित्त मंत्रालय भी इस पर जल्द ही अपनी मुहर लगा सकता है। आपको बता दें कि प्रदेश की शिवराज सरकार भी अपने शासकीय कर्मचारियों को दो दिन का वीक ऑफ का तोहफा दे सकती है। (Bank Holiday)
बैंक में भी मिलेगा दो दिन का वीक ऑफ
बैंक कर्मचारी काफी लंबे वक्त से दो दिन के वीक ऑफ की मांग कर रहे थे। अभी बैंक कर्मचारियों को हर हफ्ते रविवार के दिन छुट्टी मिलती है। इसके अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंकिंग ऑफ रहता है। हालांकि साल 2015 तक, बैंक सभी शनिवारों सहित सप्ताह में छह दिन चालू रहते थे। अगर दो दिन के वीक ऑफ का प्रस्ताव मंजूर कर लिया जाता है तो बैंक सोमवार से शुक्रवार तक काम करेंगे, लेकिन उनके दैनिक कामकाजी घंटों को 45 मिनट तक बढ़ाया जाएगा। (Bank Holiday)
ज्यादातर बैंकिंग काम हो गया है डिजिटल
मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक एक बैंकर ने कहा कि अब लगभगद 80 फीसदी लेन देन डिजिटल तरीके से किया जा रहा है। इसके अलावा बैंक ब्रांच अब ग्राहकों के शिकायतों को निपटाने पर ज्यादा काम कर रही हैं। कुछ समझौतों पर कुछ साइन-ऑफ लेने के अलावा, जिसके लिए ग्राहकों के हस्ताक्षर के साइन लेने की जरूरत पड़ती है इन दिनों शाखाओं में जाने की ज्यादा जरूरत नहीं है। (Bank Holiday)
जल्द ही मिल सकती है वित्त मंत्रालय की मंजूरी
एक सूत्र ने यह भी कहा कि अनौपचारिक बातचीत के आधार पर, वित्त मंत्रालय से जल्द ही मंजूरी मिलने की उम्मीद है क्योंकि सरकार को बैंकर्स यूनियन के इस अनुरोध को स्वीकार करने में कोई समस्या नहीं होगी। वित्त मंत्रालय की मंजूरी के बाद प्रस्ताव को मंजूरी के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पास ले जाया जाएगा।
Sandeep Kumar
