Cheapest SUV Cars in India 2024 : छोटी कार की जगह घर ले आयें ये सस्ती SUV, ये है 5 सबसे सस्ते मॉडल्स, यहाँ देखें पूरी लिस्ट...
Cheapest SUV Cars in India 2024: Bring home this cheap SUV instead of a small car, these are the 5 cheapest models, see the complete list here... Cheapest SUV Cars in India 2024 : छोटी कार की जगह घर ले आयें ये सस्ती SUV, ये है 5 सबसे सस्ते मॉडल्स, यहाँ देखें पूरी लिस्ट...




Cheapest SUV Cars in India 2024:
नया भारत डेस्क : आजकल लोग छोटी कारों की बजाय एसयूवी कारों को खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. एसयूवी सेगमेंट लगातार तेजी से बढ़ रहा है. कार कंपनियां भी लोगों को नई और किफायती एसयूवी उपलब्ध कराने की कोशिश करती हैं. आप 6 लाख रुपये तक के बजट में भी नई एसयूवी खरीद सकते हैं. ये दाम एक अच्छी हैचबैक की तुलना में लगभग 50,000 रुपये ज्यादा होगा. यानी कम बजट में भी एसयूवी कार खरीदने का सपना पूरा हो सकता है. (Cheapest SUV Cars in India 2024)
अगर आप नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो एसयूवी कारों पर गौर कर सकते हैं. एक अच्छी हैचबैक कार खरीदने में भी 5 लाख रुपये से 5.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के करीब खर्च हो जाते हैं. अगर आप इस बजट में 50-60 हजार रुपये और जोड़ देंगे तो चमचमाती एसयूवी घर आ सकती है. यहां हम उन पांच एसयूवी कारों के बारे में जानेंगे जो काफी सस्ती हैं. (Cheapest SUV Cars in India 2024)
5 सबसे सस्ती SUV कारें
टाटा मोटर्स से लेकर हुंडई जैसी कारें सस्ती एसयूवी बेचती हैं. ये स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के मामले में भी शानदार होती हैं. आइए भारत की 5 सबसे सस्ती एसयूवी कारें देखते हैं. (Cheapest SUV Cars in India 2024)
1. Renault Kiger: रिनॉल्ट काइगर भारत की सबसे सस्ती एसयूवी में शामिल है. 4 मीटर से छोटी एसयूवी में 1.0 लीटर 3 सिलेंडर पेट्रोल और टर्बो पेट्रोल इंजन की पावर मिलती है. काइगर की एक्स-शोरूम 6 लाख रुपये से शुरू होती है. इसका मुकाबला हुंडई एक्सटर और टाटा पंच से होता है. (Cheapest SUV Cars in India 2024)
2. Nissan Magnite: निसान मैग्नाइट भी भारत की सबसे सस्ती एसयूवी है. इसकी भी एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होती है. इसमें 1.0 लीटर 3 सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 19.35 किमी/लीटर का माइलेज देता है. ऑटोमैटिक वर्जन में 19.70 किमी/लीटर का माइलेज मिलेगा. (Cheapest SUV Cars in India 2024)
3. Hyundai Exter: हुंडई एक्सटर कंपनी की सबसे सस्ती एसयूवी कार है. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.13 लाख रुपये है. इसमें 1.2 लीटर 4 सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन की पावर मिलेगी. इसके अलावा आप एक्सटर को सीएनजी ऑप्शन के साथ भी खरीद सकते हैं. इसमें 6 एयरबैग की सपोर्ट दी गई है. (Cheapest SUV Cars in India 2024)
4. Tata Punch: टाटा पंच भारत की सबसे सेफ कारों में शुमार है. इसके अलावा ये टाटा की सबसे सस्ती एसयूवी है. टियागो और टिगोर की तरह इसमें 1.2 लीटर 3 सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन की पावर दी गई है. टाटा इसे डुअल-सिलेंडर टेक्नोलॉजी से लैस सीएनजी वर्जन में भी बेचती है. इसका स्टार्टिंग एक्स-शोरूम प्राइस 6.13 लाख रुपये है. (Cheapest SUV Cars in India 2024)
5. Maruti Suzuki Fronx: अगर आप थोड़ा बजट बढ़ा सकते हैं तो मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स आपकी हो जाएगी. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.51 लाख रुपये से शुरू होती है. यह एक क्रॉसओवर एसयूवी है, जिसमें 1.2 लीटर 4 सिलेंडर पेट्रोल, 1.0 लीटर 3 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन मिलेंगे. इसे सीएनजी वर्जन में भी खरीदा जा सकता है. (Cheapest SUV Cars in India 2024)
इन एसयूवी कारों में आपको इंफोटेनमेंट सिस्टम, एयरबैग, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग आदि जैसे फीचर्स मिलते हैं. ये कारें सेफ्टी के मामले में भी बेहतर होती हैं. टाटा पंच की बात करें तो ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इसे 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. इस तरह यह देश की सबसे सेफ कारों में शामिल है. (Cheapest SUV Cars in India 2024)