Maruti Alto Price: बड़ी खबर! रातो-रात बढ़ी मारुति सुजुकी की ऑल्टो800 की कीमत, नई प्राइस जान कांप उठेगी रूह...

Maruti Alto Price: The price of Maruti Suzuki's Alto 800 increased overnight, the new price will shake your soul... Maruti Alto Price: रातो-रात बढ़ी मारुति सुजुकी की ऑल्टो800 की कीमत, नई प्राइस जान कांप उठेगी रूह...

Maruti Alto Price: बड़ी खबर! रातो-रात बढ़ी मारुति सुजुकी की ऑल्टो800 की कीमत, नई प्राइस जान कांप उठेगी रूह...
Maruti Alto Price: बड़ी खबर! रातो-रात बढ़ी मारुति सुजुकी की ऑल्टो800 की कीमत, नई प्राइस जान कांप उठेगी रूह...

Maruti Alto Price Hike : 

 

नया भारत डेस्क : यदि आप Maruti Alto 800 खरीदने का विचार कर रहे है. तो ये खबर एक बार जरूर दिमाग में डाल ले. दरअसल मारुती आल्टो 800 देश में सबसे ज्यादा खरीदे जाने वाली कार है. क्योकि इसकी कीमत आम आदमी के बजट में आती है. लेकिन अब मारुति सुजुकी की ऑल्टो800 भी अन्य कारो की तरह खरीदना आसान नहीं होगा। दरअसल अभी हाल ही में कार की कीमत महंगी हो गई है. (Maruti Alto Price Hike)

दरअसल, मारुति सुजुकी ने बीते साल के अंत में ही ऐलान कर दिया था कि वह नए साल की शुरुआत से अपनी कारों की कीमतें बढ़ा देगी. अब 16 जनवरी से मारुति सुजुकी ने कारों की कीमतों को 1.1 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है. ऐसे में मारुति सुजुकी ऑल्टो800 की कीमत भी बढ़ गई है. (Maruti Alto Price Hike)

Maruti Alto ki kimat kitini hai पहले ऑल्टो800 की कीमत 3.39 लाख रुपये से शुरू होती थी लेकिन अब इसकी 3.54 लाख रुपये से शुरू होती है. ऐसे ही पहले इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 5.03 लाख रुपये होती थी लेकिन अब 5.13 लाख रुपये हो गई है. इसके सीएनजी वेरिएंट की कीमत 10 हजार रुपये बढ़ी है. ऑल्टो 800 में 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल जाता है, जो एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है. (Maruti Alto Price Hike)