NEET UG 2024 : NEET UG 2024 करेक्शन विंडो हुआ ओपन, जाने फाॅर्म में संशोधन करने का पूरा तरीका...

NEET UG 2024: NEET UG 2024 correction window opened, know the complete method to make amendments in the form... NEET UG 2024 : NEET UG 2024 करेक्शन विंडो हुआ ओपन, जाने फाॅर्म में संशोधन करने का पूरा तरीका...

NEET UG 2024 : NEET UG 2024 करेक्शन विंडो हुआ ओपन, जाने फाॅर्म में संशोधन करने का पूरा तरीका...
NEET UG 2024 : NEET UG 2024 करेक्शन विंडो हुआ ओपन, जाने फाॅर्म में संशोधन करने का पूरा तरीका...

NEET UG 2024 :

 

नया भारत डेस्क : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से आज,18 मार्च से नीट यूजी 2024 करेक्शन विंडो ओपन कर दी गई है. रजिस्टर्ड कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET/ पर जाकर अपने एप्लीकेशन फाॅर्म में करेक्शन कर सकते हैं. एनटीए ने नीट यूजी के लिए आवेदन की लास्ट डेट को 16 मार्च तक आगे बढ़ाया था. पहले अप्लाई करने की अंतिम तारीख 9 मार्च थी. परीक्षा का आयोजन 5 मई 2024 को निर्धारित है. (NEET UG 2024)

कैंडिडेट 20 मार्च रात 11.50 बजे से तक या उससे पहले अपने आवेदन फाॅर्म में करेक्शन कर सकते हैं. अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि लास्ट डेट के बाद आवेदन संशोधन नहीं कर सकते हैं. करेक्शन करने वाले अभ्यर्थी को एनटीए की ओर से निर्धारित शुल्क का भी भुगतान करना है. इस संबंध में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसे कैंडिडेट चेक कर सकते हैं. फीस क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते हैं. (NEET UG 2024)

NEET UG 2024 कैसे करें फाॅर्म में करेक्शन?

  • आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET/ पर जाएं
  • होम पेज पर दिए गए एप्लीकेशन फाॅर्म करेक्शन विंडो लिंक क्लिक करें.
  • अब कैंडिडेट अपना लाॅगिन क्रेडेंशियल दर्ज कर सबमिट करें.
  • अब फाॅर्म संशोधन करें और सबमिट करें.

कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन के समय सबमिट किए गए मोबाइल नंबर और ईमेल और अपलोड किए गए डाॅक्यूमेंट में करेक्शन नहीं कर सकते हैं. एनटीए 5 मई को दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक पूरे देश में और भारत के बाहर 14 शहरों में NEET UG 2024 का आयोजन करेगा. परीक्षा पेन और पेपर (ऑफलाइन) मोड में आयोजित की जाएगी. नीट यूजी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 9 फरवरी 2024 से शुरू होगी. इस पर करीब 25 लाख रिकाॅर्ड रजिस्ट्रेशन भी किए गए हैं. ऐसे में इस बार पिछली बार से अधिक कट आफ भी जानें की संभावना है. (NEET UG 2024)