ATM Cash Withdrawal: अलर्ट ! एटीएम से पैसे निकालना पड़ेगा महंगा, जान लीजिये क्या है नये नियम नहीं तो होगा भारी नुकसान, जरूर पढ़े बैंकों के नियम...
ATM Cash Withdrawal: Alert ! Withdrawing money from ATM will have to be expensive, know what are the new rules, otherwise there will be huge losses, definitely read the rules of banks... ATM Cash Withdrawal: अलर्ट ! एटीएम से पैसे निकालना पड़ेगा महंगा, जान लीजिये क्या है नये नियम नहीं तो होगा भारी नुकसान, जरूर पढ़े बैंकों के नियम...




ATM Cash Withdrawal :
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एटीएम से कैश निकालने के् नियमों (ATM cash withdrawal rules) में कुछ बदलाव किया है। इनमें मुफ्त सीमा के बाद चार्ज बढ़ाना, फ्री एटीएम ट्रांजैक्शन की नई लिमिट और इंटरचार्ज फीस में बढ़ोतरी शामिल है। एक जनवरी से एटीएम (ATM) से पैसा निकालना और जमा करना महंगा हो गया है. पैसा निकालने की फ्री सीमा के बाद निकाले जाने वाले पैसे के हर लेन-देन के लिए आपको पहले से अधिक कीमत चुकानी होगी. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से जून में जारी निर्देश के मुताबिक बैंकों के ग्राहकों को एक जनवरी 2022 से फ्री सीमा से अधिक बार एटीएम निकासी करने पर 21 रुपये देने होंगे. (ATM Cash Withdrawal)
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की 10 जून, 2021 की अधिसूचना के मुताबिक, 1 जनवरी, 2022 से बैंक 20 रुपये के बजाय अब 21 रुपये एटीएम ट्रांजैक्शन चार्ज के तौर पर ग्राहकों से लेगी. इससे आम आदमी के जेब पर सीधा असर पड़ेगा. बैंक के मौजूदा नियमों के मुताबिक अभी एटीएम से फ्री में कैश निकालने (Cash Withdraw) की सीमा 5 है. एटीएम से 5 बार कैश फ्री में निकाला जा सकता है. (ATM Cash Withdrawal)
एटीएम विड्रॉल में फाइनेंशियल और नॉन फाइनेंशियल सर्विसेज भी शामिल हैं. अमूमन महीने में तीन ट्रांजैक्शन मुफ्त होते हैं. इसके बाद अलग-अलग बैंकों का नियम और चार्ज है. रिजर्व बैंक ने पिछले साल एक सर्कुलर में बताया कि मंथली फ्री ट्रांजैक्शन से अधिक निकासी करने पर 21 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन की फीस लगेगी. नया नियम 1 जनवरी 2022 से लागू हो गया है. (ATM Cash Withdrawal)
आइए कुछ बड़े बैंकों के एटीएम ट्रांजैक्शन की लिमिट और चार्ज के बारे में जानते हैं. इन बैंकों में एसबीआई, पीएनबी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक शामिल हैं. ATM Cash Withdrawal
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया:
छह मेट्रो शहरों – दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद में स्थित एटीएम के लिए, अन्य बैंक के एटीएम के लिए मुफ्त लेनदेन की अधिकतम सीमा तीन है. पहले 25,000 रुपये के मंथली मिनिमम बैलेंस (एबीएम) वाले खातों को एसबीआई के एटीएम पर असीमित लेनदेन की पेशकश की गई थी, लेकिन यह सुविधा अब केवल उन ग्राहकों के लिए उपलब्ध है जो 50,000 रुपये एबीएम बनाए रखते हैं. हालांकि, मेट्रो शहरों में मुफ्त लेनदेन की संख्या तीन तक सीमित है.
फ्री लिमिट से ज्यादा ट्रांजैक्शन के लिए एसबीआई ट्रांजेक्शन के प्रकार और एटीएम के आधार पर 5 रुपये से लेकर 20 तक का शुल्क लेता है. मुफ्त सीमा से अधिक गैर-वित्तीय लेनदेन के लिए, ग्राहकों से लागू जीएसटी दरों के अलावा एसबीआई एटीएम पर 5 रुपये और अन्य बैंक एटीएम पर 8 रुपये का शुल्क लिया जाता है. (ATM Cash Withdrawal)
एसबीआई एटीएम पर मुफ्त सीमा से अधिक नकद निकासी लेनदेन पर 10 रुपये का चार्ज लगाया जाता है. अन्य बैंक के एटीएम पर अतिरिक्त वित्तीय लेनदेन के लिए एसबीआई प्रति लेनदेन 20 रुपये का शुल्क लेता है. शुल्क के अलावा, ग्राहक के खाते से लागू जीएसटी भी लिया जाता है. (ATM Cash Withdrawal)
एचडीएफसी बैंक:
एक महीने में एचडीएफसी बैंक के एटीएम से केवल पहली 5 निकासी मुफ्त है. फ्री लिमिट से अधिक के लेन-देन पर इस प्रकार चार्ज लगाया जाएगा. नकद निकासी के लिए प्रति लेनदेन 20 रुपये प्लस टैक्स, गैर-वित्तीय लेनदेन के लिए 8.5 रुपये प्लस टैक्स. किसी अन्य बैंक के एटीएम में (सभी सरकारी और निजी बैंक शामिल हैं) 6 मेट्रो शहरों (मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद और बेंगलुरु) में 3 मुफ्त लेनदेन की अनुमति है और 5 मुफ्त लेनदेन (वित्तीय और गैर) -वित्तीय) की सुविधा एक महीने में अन्य स्थानों पर दी जाती है. (ATM Cash Withdrawal)
पंजाब नेशनल बैंक:
पीएनबी एटीएम में महीने के 5 ट्रांजैक्शन फ्री हैं. इसके अलावा किसी भी फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन के लिए 10 रुपये का चार्ज देना होता है. हालांकि गैर-वित्तीय यानी कि नॉन फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन के लिए 10 रुपये लिया जाता है. पीएनबी के अलावा अन्य बैंकों के एटीएम से ट्रांजैक्शन का नियम अलग है. एक महीने में मेट्रो सिटी में 3 फ्री ट्रांजैक्शन और गैर मेट्रो सिटी में 5 फ्री ट्रांजैक्शन का नियम है. दूसरे बैंक के एटीएम से फ्री लिमिट के बाद फाइनेंशियल या नॉन फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन करने पर 20 रुपये का चार्ज लगता है. (ATM Cash Withdrawal)
एक्सिस बैंक:
डेली कैश विड्रॉल लिमिट 50,000 रुपये की है, डेली पीओएस ट्रांजैक्शन लिमिट 1,25,000 रुपये है. खाते में पर्याप्त राशि न हो और ट्रांजैक्शन डिक्लाइन हो जाए तो 25 रुपये का चार्ज लगेगा. महीने के 4 शुरुआती कैश ट्रांजैक्शन या 1.5 रुपये, जो भी पहले हो, वह फ्री लिमिट में आता है. नॉन होम ब्रांच में एक दिन में 25,000 रुपये का कैश विड्रॉल फ्री है. इससे अधिक ट्रांजैक्शन करने पर प्रति हजार 5 रुपये देना होगा. लिमिट से अधिक कैश जमा करने या निकालने का नियम अलग है. अपने खाते में पैसे जमा करने या निकालने पर प्रति हजार 5 रुपये या 150 रुपये, जो भी अधिक हो, वह देना होगा. थर्ड पार्टी खाते में जमा करने पर 10 रुपये प्रति हजार या 150 रुपये, जो भी अधिक हो वह लिया जाएगा.
एक्सिस बैंक के एटीएम से महीने में 5 फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन फ्री है और असिमित नॉन फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन मुफ्त है. मेट्रो शहरों में फाइनेंशियल और नॉन फाइनेंशियल 3 ट्रांजैक्शन फ्री है. (ATM Cash Withdrawal)
आईसीआईसीआई बैंक:
कार्ड के प्रकार और खाते के प्रकार के हिसाब से अकाउंटहोल्डर को डेली कैश विड्रॉल लिमिट दी जाती है. यह 50,000 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक होता है. अगर आईसीआईसीआई बैंक के अलावा दूसरे बैंक के एटीएम से निकासी की जाए तो प्रति निकासी 10,000 रुपये की सुविधा मिलती है. एक महीने में आईसीआईसीआई एटीएम से 5 ट्रांजैक्शन फ्री है. उसके बाद के एटीएम विड्रॉल पर 20 रुपये प्लस जीएसटी देना होता है. यह लिमिट फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन के लिए है जबकि नॉन फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन का चार्ज 8.50 रुपये प्लस जीएसटी है. (ATM Cash Withdrawal)