Electric Scooter Under Rs 70000 : एक्टिवा से भी सस्ते और किफायती हैं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, एक बार किया चार्ज तो 240KM तक चलेगी, जाने कीमत...
Electric Scooter Under Rs 70000: This electric scooter is cheaper and more economical than Activa, once charged it will run up to 240KM, know the price... Electric Scooter Under Rs 70000 : एक्टिवा से भी सस्ते और किफायती हैं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, एक बार किया चार्ज तो 240KM तक चलेगी, जाने कीमत...




Electric Scooter Under Rs 70000 :
नया भारत डेस्क : बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है. मार्केट में ज्यादातर स्कूटर एक लाख रुपये के आस-पास या उससे भी ज्यादा महंगे हैं. हम आपको एक ऐसे स्कूटर के बारे में बता रहे हैं, जिसकी कीमत 69,999 रुपये से शुरू होती है. इसमें 240 किलोमीटर की रेंज मिलती है. इस स्कूटर का नाम iVoomi S1 है, जिसे भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी iVoomi Energy ने बनाया है. (Electric Scooter Under Rs 70000)
स्वैपेबल बैटरी का भी फीचर
iVoomi S1 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के बारे में Ivoomi Energy की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 240Km की रेंज मिलती है. इसकी टॉप स्पीड 57 किलोमीटर प्रति घंटे की है. इसमें स्वैपेबल बैटरी का भी फीचर मिलता है, जो मात्र 2 घंटे में जीरो से 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगी. 4 घंटे में इसे 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है और 5 घंटे में यह फुल चार्ज हो जाएगा. कंपनी इसकी बैटरी पर 3 साल की वारंटी भी ऑफर करती है. (Electric Scooter Under Rs 70000)
ई-स्कूटर के चार वेरिएंट्स उपलब्ध
iVoomi Energy इस स्कूटर को S1 80, S1 100, S1 240 सहित चार वेरिएंट्स में उपलब्ध कराती है. इनमें टॉप वेरिएंट में 240 किलोमीटर की रेंज मिलती है. iVoomi S1 240 इलेक्ट्रिक स्कूटर टॉप-स्पेक वर्जन है और 240 किमी रेंज दे सकता है. इसमें 4.2 kWh का ट्विन बैटरी पैक और अतिरिक्त टॉर्क के साथ 2.5 kW मोटर से लैस है. वहीं, एंट्री-लेवल S1 80 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1.5 kWh बैटरी पैक दिया गया है, जो एक बार चार्ज करने पर 80 किमी की रेंज देने में सक्षम है. (Electric Scooter Under Rs 70000)
100% फाइनेंस का भी ऑप्शन उपलब्ध
iVoomi S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर कंपनी 100 प्रतिशत फाइनेंस उपलब्ध कराती है. वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, कंपनी ने इसके लिए ICICI बैंक, बजाज फिनसर्व और एल एंड टी फाइनेंस से साझेदारी की है. यह स्कूटर तीन राइडिंग मोड्स – ईको, राइडर और स्पोर्ट के साथ आते हैं. इसके साथ इसे पीकॉक ब्लू, नाइट मैरून और डस्की ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है. इसमें जीपीएस ट्रैकर और मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ ‘फाइंड माय राइड’ फीचर भी मिलता है. (Electric Scooter Under Rs 70000)