अज्ञात वाहन की चपेट में आई लड़की की मौके पर ही मौत मस्तूरी स्थित संजय फल उद्द्यान के आसपास की घटना जाँच में जुटी पुलिस पढ़े पूरी खबर




बिलासपुर//मस्तूरी संजय फल उद्यान के आसपास मल्हार रोड पर एक सड़क दुर्घटना मे एक्टिवा सवार युवती की घटना स्थल में दर्दनाक मौत हो गईं
बताया जाता है की सवा नौ के आसपास मंदिर के पास मोड़ पर मस्तूरी तरफ जा रही एक्टिवा क्र. CG22 W5433 सवार युवती स्कूटी समेत दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क पर मृत पाई गई है। जिसकी सूचना पीछे चल रहे अन्य राहगीरों ने डायल 112 को दी गई । जिसके बाद मौक़े पर पहुंची पुलिस ने मृतिका की पहचान बैग से मिले आधार कार्ड से की युवती की पहचान मनीषा पैकरा पिता अरथ सिंह पैकरा उम्र 20 वर्ष पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम चिस्दा निवासी के रूप में हुई मिले कागजात से अंदाजा लगाया जा रहा है की मृतिका बिलासपुर स्थित कॉलेज मे पढ़ती होगी जो बिलासपुर कॉलेज जा रही होगी, तभी दुर्घटना की शिकार हो गईं होंगी। फिलहाल मस्तूरी पुलिस मृतिका के शव को मौक़े से उठाकर मरच्यूरी में रखा गया है एवं परिजनों को सुचना दे दी गईं है।
दुर्घटना कैसे हुई इसकी जानकारी किसी के पास नही है,पर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की पीछे से आ रहे किसी अज्ञात वाहन से ये घटना घटी होगी वही जिसने पुलिस को जानकारी दी उनका कहना है की उन्होंने रोड में गिरे देख कर आनन फानन में इसकी जानकारी 112 में दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है