Singing Viral News : शख्स ने गाया ऐसा गाना, आवाज़ सुन हर कोई हो गया फैन, देखें विडियो...
Singing Viral News: A person sang such a song, everyone became a fan after hearing the voice, watch the video... Singing Viral News : शख्स ने गाया ऐसा गाना, आवाज़ सुन हर कोई हो गया फैन, देखें विडियो...




Singing Viral News :
नया भारत डेस्क : जब से सोशल मीडिया आया है, टैलेंट को खोजना थोड़ा आसान हो गया है। सोशल मीडिया पर लोग वीडियो पोस्ट करते हैं और उस शख्स में टैलेंट है या फिर नहीं, इसकी पहचान इंटरनेट की जनता कर देती है। अभी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद लोग शख्स की तारीफ करने से खुद नहीं रोक पा रहे हैं। वीडियो में एक शख्स गाना गा रहा है। उसकी आवाज सुनने के बाद आप भी निश्चित तौर पर उसकी तारीफ करेंगे। (Singing Viral News)
शख्स का वीडियो हुआ वायरल
आप सभी ने इमरान हाशमी की फिल्म 'मर्डर 2' तो जरूर ही देखी होगी। अगर फिल्म नहीं देखा है तो भी 'दिल संभल जा जरा' गाने को तो जरूर ही सुना होगा। सोशल मीडिया पर जिस शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है, वह इसी गाने को अपने अंदाज में गाता हुआ नजर आ रहा है। शख्स ने पूरा गाना तो नहीं गाया मगर उसने जितनी भी लाइनें गाई, लोग उसी को सुनकर तारीफ करन लगे। बिना किसी म्यूजिक और ऑटो ट्यून के शख्स ने ऐसे गाया जैसे वह काफी मशहूर सिंगर है और फिल्मों में गानें गाता है। (Singing Viral News)
यहां देखें वायरल वीडियो-