Tera Ghar Isme Jayenge : 80 हजार के बाद आया 91 हजार का शूज, Sania Mirza ने भी किया 30 हजार के सनग्लासेस गिफ्ट, MC Stan के तारीफ में कहीं ये बाते...
Tera Ghar Isme Jayenge: 91 thousand shoes came after 80 thousand, Sania Mirza also gifted 30 thousand sunglasses, somewhere in praise of MC Stan these things... Tera Ghar Isme Jayenge : 80 हजार के बाद आया 91 हजार का शूज, Sania Mirza ने भी किया 30 हजार के सनग्लासेस गिफ्ट, MC Stan के तारीफ में कहीं ये बाते...




Tera Ghar Isme Jayenge :
नया भारत डेस्क : रिएलिटी शो बिग-बॉस 16 को जीतकर एमसी स्टैन ने ताज अपने नाम किया था। वही प्रियंका चाहर चौधरी और शिव ठाकरे और एमसी स्टैन में जोरदार टक्कर देखने को मिली थी, हालांकि एमसी स्टैन विजेता बने। जिसके बाद से वह काफी ज्यादा चर्चा में रहते हैं। हाल ही में एमसी को टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने कई महंगे गिफ्ट दिए है। आइए जानते हैं कि सानिया ने आखिर क्यों एमसी को इतने महंगे गिफ्ट दिए। (Tera Ghar Isme Jayenge)
शो की जीतने के बाद से ही एमसी स्टेन की फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई है। हाल ही में सानिया मिर्जा अपना आखिरी मैच हैदराबाद के लाल बहादुर टेनिस स्टेडियम में खेलती नजर आईं थी। इसी मैच में परफॉर्म करने के लिए एमसी स्टेन को बुलाया गया था। एमसी स्टेन ने सानिया के खेल की तारीफ भी की जिसके बाद सानिया खुश होकर एमसी स्टेन को 91 हजार रुपये के ब्लैक नाइके के जूते और 30 हजार रुपये के सनग्लासेस दिए। जिसके बाद एमसी स्टेन ने पोस्ट करते हुए एमसी स्टेन का शुक्रिया अदा किया। इस पोस्ट को शेयर करते हुए एमसी स्टेन ने लिखा, तेरा घर जाइगा इसमें’, अप्पा। धन्यवाद’। (Tera Ghar Isme Jayenge)
रैप बीफ का भी रहे हिस्सा
रैपर एमीवे और रफ्तार के बीच हुए डिस ट्रेक बीफ में एमसी स्टैन भी शामिल रहे है। उन्होंने एमीवे को रिप्लाय करते हुए डिस ट्रैक भी तैयार किया था। वहीँ हाल ही में पुणे में शो करने पहुंचे एमीवे ने बिग बॉस शो खेल रहे एमसी स्टैन को शाउट आउट देते हुए नजर आए थे। (Tera Ghar Isme Jayenge)