Trailer release of 'Let's Get Married' : 'थाला' लेकर आ रहा है नई फिल्म 'लेट्स गेट मैरिड', ट्रेलर हुआ रिलीज, लव, इमोशन, ड्रामा से भरपूर है फिल्म...
Trailer release of 'Let's Get Married': 'Thala' is coming with new film 'Let's Get Married', trailer released, film full of love, emotion, drama... Trailer release of 'Let's Get Married' : 'थाला' लेकर आ रहा है नई फिल्म 'लेट्स गेट मैरिड', ट्रेलर हुआ रिलीज, लव, इमोशन, ड्रामा से भरपूर है फिल्म...




Trailer release of 'Let's Get Married' :
नया भारत डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और चेन्न्ई सुपर किंग्स के महेन्द्र सिंह धोनी की तमिल फिल्म ‘लेट्स गेट मैरिड’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में लव, इमोशन, ड्रामा सभी देखने को मिलेगा। कुल मिलाकर यह फिल्म लोगों के लिए अच्छा मनोरंजन का अच्छा पैकेज साबित होगी। फिल्म में एक तरफ प्रेमिका का प्यार और दूसरी तरफ मां का प्यार दिखाया गया है। यह फिल्म तमिल है जिसमें रमेश थमिलामानी ने डायरेक्ट किया है। (Trailer release of 'Let's Get Married')
ट्रेलर में दिखा दम
फिल्म एक ड्रामा स्टोरी पर आधारित है। ट्रेलर से हिंट मिल रही है। कहानी गौतम और मीरा की लव स्टोरी के आसपास घूमती है। जो मीरा से बेपनाह प्यार करता है और उससे शादी करना चाहता है। लेकिन साथ ही वह मां के साथ रहना चाहता है। लेकिन मीरा इससे सहमत नहीं है। मीरा और अपनी मां को करीब लाने वह कई कोशिश करता है। इस वजह से गौतम कुर्ग के लिए ट्रिप प्लान करता है, ताकि मां के साथ उसकी होने वाली पत्नी मीरा का भी बॉन्ड मजबूत हो सके। इन सभी के बीच गौतम और मां की जबरदस्त बॉन्डिग देखने को मिली है। (Trailer release of 'Let's Get Married')
लेट्स गेट मैरिड आपके लिए 31 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होगी। फिल्म में हरीश कल्याण और इवाना लीड रोल में हैं। महेंद्र सिंह धोनी ने पत्नी साक्षी के साथ इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। बता दें कि अप्रैल 2023 में धोनी ने फिल्म लेट्स गेट मैरिड का पोस्टर रिलीज किया था। साथ ही उन्होंने लिखा था यह फिल्म लोगों के चेहरों पर मुस्कुराहट ले आएगी। यह एक फैमिली एंटरटेनर है, जो हर किसी को पसंद आएगी। फिल्म की कहानी एक लव स्टोरी पर आधारित है। (Trailer release of 'Let's Get Married')