BYD Seal: Tesla को टक्कर देने आ रही ये धांसू इलेक्ट्रिक कार, 570 किमी की रेंज और कई एडवांस फीचर, जाने कीमत...
BYD Seal: This cool electric car is coming to compete with Tesla, 570 km range and many advanced features, know the price... BYD Seal: Tesla को टक्कर देने आ रही ये धांसू इलेक्ट्रिक कार, 570 किमी की रेंज और कई एडवांस फीचर, जाने कीमत...




BYD Seal Launch Date in India:
नया भारत डेस्क : टेस्ला भारत में एंट्री लेने की तैयारी कर रही है, वहीं बीवाईडी भी बड़ा खेला करने के मूड में है. 5 मार्च को इंडिया में BYD Seal लॉन्च होगी. ग्लोबल मार्केट में बीवाईडी सील काफी लोकप्रिय इलेक्ट्रिक सिडैन है. इसका मुकाबला टेस्ला मॉडल 3 से होता है. एलन मस्क की कंपनी की कारों से पहले ही ये कार भारतीय सड़कों पर नजर आने लगेगी. (BYD Seal Launch Date in India)
BYD Seal भारत में बिकने वाली तीसरी कार बनेगी. कंपनी पहले से दो इलेक्ट्रिक कारें Atto 3 SUV और e6 MPV की बिक्री कर रही है. इंडियन मार्केट में सील को पूरी तरह इंपोर्ट करके लाया जाएगा. इस इलेक्ट्रिक कार को भारत में पहली बार ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया गया था. आइए इसके स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की डिटेल्स देखते हैं. (BYD Seal Launch Date in India)
BYD Seal: बैटरी और रेंज
बीवाईडी सील से जुड़ी कुछ जानकारी सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबकि, नई इलेक्ट्रिक कार में 82.5 kWh बैटरी पैक की पावर मिलेगी. एक बार फुल चार्ज करने पर ये कार 570 किलोमीटर का सफर पूरा करेगी. इसकी परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनॉस मोटर रियर एक्सल पर रहेगी. बीवाईडी का दावा है कि महज 5.9 सेकेंड में ये कार 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. (BYD Seal Launch Date in India)
BYD Seal: चार्जिंग और परफॉर्मेंस
बीवाईडी की अपकमिंग इलेक्ट्रिक सिडैन का वजन 2,055 किलोग्राम है. इस कार की बैटरी में कंपनी की ब्लेड टक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. सील को 150kW तक की चार्जिंग स्पीड पर चार्ज किया जा सकता है. मात्र 37 मिनट में ये कार 10 से 80 फीसदी तक चार्ज हो जाएगी. रेगुलर 11kW AC चार्जर से सील को फुल चार्ज करने में 8.6 घंटे लगेंगे. (BYD Seal Launch Date in India)
BYD Seal: फीचर्स
इसका डुअल मोटर AWD वेरिएंट भी लॉन्च किया जा सकता है. फुल चार्ज में ये मॉडल 520 किलोमीटर की रेंज देगा. सील के इंटीरियर में Ocean X कॉन्सेप्ट की झलक नजर आती है. इसमें कूप के जैसा ग्लास रूफ, फ्लश-फिटिंग डोर, चार बूमरैंग शेप LED DRLs, स्प्लिट हेडलैंप डिजाइन और फुल चौड़ी LED लाइट बार मिलेगी. BYD Seal में 15.6 इंच का इंफोटेनमेंट और 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा. भारत में इस इलेक्ट्रिक कार को लगभग 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है. बीवाईडी डीलरशिप पर अनऑफिशियल बुकिंग पहले से चालू है. (BYD Seal Launch Date in India)