Government Scheme : बड़ी खबर! 94 लाख गरीब परिवारों को दो-दो लाख रुपये देगी सरकार, लाभ उठाने के लिए तुरंत करें ये काम...

Government Scheme: Big news! Government will give Rs 2 lakh each to 94 lakh poor families, do these things immediately to avail the benefits... Government Scheme : बड़ी खबर! 94 लाख गरीब परिवारों को दो-दो लाख रुपये देगी सरकार, लाभ उठाने के लिए तुरंत करें ये काम...

Government Scheme : बड़ी खबर! 94 लाख गरीब परिवारों को दो-दो लाख रुपये देगी सरकार, लाभ उठाने के लिए तुरंत करें ये काम...
Government Scheme : बड़ी खबर! 94 लाख गरीब परिवारों को दो-दो लाख रुपये देगी सरकार, लाभ उठाने के लिए तुरंत करें ये काम...

Government Scheme :

 

नया भारत डेस्क : बिहार सरकार अगले पांच वर्षों में गरीब परिवारों पर ढाई लाख करोड़ रुपए खर्च करीगी। इसमें राज्य के 94 लाख गरीब परिवारों को दो-दो लाख देने के अलावा जमीन के लिए आवासहीन परिवारों को घर बनाने के लिए 40 हजार रुपए अधिक देने की योजना शामिल है। नीतीश सरकार ने मंगलवार को बिहार विधानसभा में आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश किया. इस रिपोर्ट से ये पता चला कि बिहार में 94 लाख परिवारों की एक दिन की कमाई सिर्फ 200 रुपये है. (Government Scheme)

रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार में करीब 2.97 करोड़ गरीब परिवार हैं. इनमें से 94 लाख से अधिक (34.13 फीसदी) की मासिक कमाई 6000 रुपये या उससे कम है. ऊंची जातियों का भी बुरा हाल है. रिपोर्ट के मुताबिक, 25 फीसदी से अधिक उच्च जातियां हर महीने 6000 रुपये या उससे भी कम कमाती हैं. (Government Scheme)

वहीं, 43 फीसदी एससी-एसटी परिवारों का भी यही हाल है. इस कास्ट के लोगों की भी मासिक कमाई 6000 रुपये ही है. सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि जिन 94 लाख परिवारों की मासिक आमदनी 6000 रुपये है, उसे सरकार घर बनाने के लिए 2-2 लाख रुपये देने की योजना बना रही है. मुख्यमंत्री ने सर्वेक्षण के आधार पर बिहार में ओबीसी, एससी, एसटी के लिए आरक्षण बढ़ाने का फैसला किया है. (Government Scheme)

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि देश में पहली बार जाति आधारित गणना में आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक स्थिति से अवगत किया गया है। एक-एक जाति, एक-एक इलाके की जानकारी दी गयी है। जाति आधारित गणना की रिपोर्ट से यह प्रमाणित होता है कि राज्य सरकार के कार्यों का हर क्षेत्र में सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। खासकर महिला उत्थान में काफी काम हुआ है. महिला साक्षरता में वृद्धि इसे प्रमाणित करते है। वर्ष 2011 में साक्षरता दर 61.8 फीसदी था जो अब 79.70 फीसदी हो गया है। महिला साक्षरता 51.5 फीसदी से बढ़कर 73.91 फीसदी पर पहुंच गया है। (Government Scheme)

मुख्यमंत्री ने कहा कि वे तो इस पर 1990 से ही काम कर रहे हैं। पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह ने उन्हें एक घंटा तक इस मुद्दे पर समझाया था। उसके बाद वे अपने नेता मधु लिमये से मिले। वहां पर तत्कालीन वित्त मंत्री मधु दंडवते से भी मुलाकात हुई। सबने सहमति व्यक्त की। तब प्रधानमंत्री वी.पी. सिंह से बात की गयी। उन्होंने बताया कि जनगणना का काम आगे बढ़ गया है। लिहाजा कुछ नहीं हो सकता। इसके बाद भी मेरा अभियान थमा नहीं। (Government Scheme)