LIC Scheme: एलआईसी की सरल पेंशन स्कीम, एकमुश्त निवेश से जीवनभर मिलेगी पेंशन….
LIC Scheme: LIC's simple pension scheme, lump sum investment will give lifelong pension. LIC Scheme: एलआईसी की सरल पेंशन स्कीम, एकमुश्त निवेश से जीवनभर मिलेगी पेंशन.




LIC Saral Pension Scheme :
ऐसी कई योजनाएं हैं जिनमें एक बार निवेश करने पर जीवनभर एकमुश्त राशि दी जाती है। ऐसे ही भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की सरल पेंशन योजना (Saral Pension Scheme) है। यह एक एक नॉन-लिंक्ड सिंगल प्रीमियम स्कीम है जिसमें आपको सिर्फ एक बार प्रीमियम जमा करना होगा और आपको जीवनभर पेंशन दी जाएगी। LIC Saral Pension Scheme के दो ऑप्शन हैं जो सिंगल लाइफ और जॉइंट लाइफ के लिए हैं। (LIC Scheme 2022)
कैसे इस पॉलिसी को खरीद सकते हैं?
इसे आप ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों तरह से खरीद सकते हैं। licindia.in वेबसाइट पर जाकर आप इसे ऑनलाइन खरीदें और अधिक जानकारी के लिए इस लिंक https://licindia.in/Products/Pension-Plans/LIC-s-Saral-Pension-PLan-No-862,-UIN-No-512N342V01 पर जा सकते हैं। इस स्कीम को 40 साल से 80 साल के बीच का कोई भी व्यक्ति खरीद सकता है। (LIC Scheme 2022)
LIC Saral Pension Scheme के दो ऑप्शन हैं जो सिंगल लाइफ और जॉइंट लाइफ के लिए हैं। LIC की इस स्कीम के तहत पॉलिसीहोल्डर्स दो उपलब्ध ऑप्शंस में से कोई एक चुन सकता है। (LIC Scheme 2022)
पहला ऑप्शन- सिंगल लाइफ:
पेंशन सिंगल लाइफ के लिए है। इसमें 100% रिटर्न ऑफ परचेज प्राइस के साथ लाइफ एन्युटी शामिल है। यानी ये पेंशन एक व्यक्ति के लिए होगी। जब तक आप जीवित रहेंगे आपको पेंशन मिलती रहेगी। पेंशनधारी की मौत के बाद पॉलिसी लेते वक्त जिस बेस प्रीमियम का भुगतान किया था, वह उनके नॉमिनी को वापस मिल जाएगा। इस ऑप्शन में जो टैक्स कटेगा वह वापस नहीं मिलेगा। (LIC Scheme 2022)
दूसरा ऑप्शन- जॉइंट लाइफ या पति-पत्नी के लिए संयुक्त प्लान:
दूसरे ऑप्शन में पेंशन प्लान एकसाथ पति/पत्नी के लिए है। इसमें स्कीम लेने के बाद पति या पत्नी में से जो भी आखिर तक जीवित रहेगा, उसे पेंशन मिलती रहेगी। इसमें जितनी पेंशन किसी एक व्यक्ति को जिंदा रहते मिलेगी, उतनी ही पेंशन राशि किसी एक की मौत के बाद दूसरे जीवनसाथी को जीवनभर मिलती है। जब दुसरे पेंशनधारी की मौत हो जाती है तो पॉलिसी लेते वक्त जिस बेस प्रीमियम का भुगतान किया था, वह उनके नॉमिनी को वापस मिल जाएगा। (LIC Scheme 2022)
इमीडिएट एन्युटी प्लान का मिलता है फायदा:
इस योजना में पॉलिसी लेते ही पेंशन शुरू हो जाएगी। पॉलिसीधारक के पास हर महीने, तिमाही, छमाही या साल भर में एक बार पेंशन लेने का ऑप्शन होता है। प्लान में न्यूनतम एन्युटी 12,000 रुपये प्रति वर्ष है। (LIC Scheme 2022)
जो न्यूनतम खरीद मूल्य वार्षिक मोड होगा, वह चुने गए ऑप्शन और पॉलिसी लेने वाले की उम्र पर निर्भर करेगा। इसमें स्कीम लेने के लिए पैसा लगाने की कोई अधिकतम सीमा नहीं है। अगर मंथली पेंशन का फायदा लेना है तो कम से कम महीने में 1 हजार रुपये का निवेश करना होगा। वहीं तिमाही पेंशन के लिए कम से कम एक महीने में 3 हजार का निवेश करना होगा। (LIC Scheme 2022)