CMO सस्पेंड VIDEO: PM-CM के फोटो लगे स्टेज पर बार गर्ल के अश्लील ठुमके.... मां महिषासुर मर्दिनी मेले में हुआ अश्लील डांस.... VIDEO वायरल.... विवाद खड़ा होने के बाद CMO निलंबित.... देखें VIDEO.....
Mahishasura Mardini Mela Obscene Dance Video Viral on Social Media Madhya Pradesh, Mandsaur: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंदसौर (Mandsaur) जिले के शमगढ़ में मां महिषासुर मर्दिनी मेले (Mahishasura Mardini Mela) का आयोजन कोरोना काल के बाद किया गया। मंदसौर जिले में मां महिषासुर मर्दिनी मेले के दौरान अश्लील डांस के मामले में कांग्रेस के विरोध के बाद नगर पालिका अधिकारी शामगढ़ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इस मेले में हुए अश्लील डांस (Dance) को लेकर कांग्रेस (Congress) ने कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस का आरोप है कि मेले में अश्लील डांस (Obscene Dance) किया गया, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है।




Mahishasura Mardini Mela Obscene Dance Video Viral on Social Media
Madhya Pradesh, Mandsaur: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंदसौर (Mandsaur) जिले के शमगढ़ में मां महिषासुर मर्दिनी मेले (Mahishasura Mardini Mela) का आयोजन कोरोना काल के बाद किया गया। मंदसौर जिले में मां महिषासुर मर्दिनी मेले के दौरान अश्लील डांस के मामले में कांग्रेस के विरोध के बाद नगर पालिका अधिकारी शामगढ़ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इस मेले में हुए अश्लील डांस (Dance) को लेकर कांग्रेस (Congress) ने कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस का आरोप है कि मेले में अश्लील डांस (Obscene Dance) किया गया, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है। (Madhya Pradesh Mandsaur Mahishasura Mardini Mela Obscene Dance Video Viral on Social Media)
इसके अलावा मंच पर पीएम मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान का पोस्टर भी कैबिनेट मंत्री डंग के साथ लगा हुआ था। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में मां महिषासुर मर्दिनी मेले के दौरान अश्लील डांस होने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। जिस मंच पर अश्लील डांस हुआ वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की फोटो के साथ देवी मां की भी तस्वीर लगी हुई थी। अश्लील डांस के मामले में कांग्रेस ने सवाल खड़े किए तो विवाद बढ़ता देख शामगढ़ नगर परिषद सीएमओ को निलंबित कर दिया गया। जिले के शामगढ़ में मां महिषासुर मर्दिनी देवी मेला लगा हुआ है। (Madhya Pradesh Mandsaur Mahishasura Mardini Mela Obscene Dance Video Viral on Social Media)
मेले में कई तरह की गतिविधियों के बीच रविवार शाम को मंच पर डांस का आयोजन किया गया, लेकिन इस दौरान स्टेज पर बार गर्ल का अश्लील डांस होने लगा। हालांकि, इसको लेकर ग्रामीणों की आपत्ति के बाद बंद कर दिया गया। जिस स्टेज पर अश्लील डांस हुआ वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मंत्री हरदीप सिंह डंग के अलावा कई जनप्रतिनिधियों और देवी मां की फोटो भी लगी थी। (Madhya Pradesh Mandsaur Mahishasura Mardini Mela Obscene Dance Video Viral on Social Media)
कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'मंत्री हरदीप डंग के गृह क्षेत्र में शामगढ़ नगर परिषद द्वारा आयोजित मेले के कार्यक्रम के दौरान मंच पर अश्लील डांस। वहीं, मंच पर शामगढ़ नगर की आराध्य देवी मां महिषासुर माता का, मुख्यमंत्री व मंत्री का फोटो। शिवराज सरकार के सुशासन की यह स्थिति, क्या दोषियों पर कार्यवाही होगी? (Madhya Pradesh Mandsaur Mahishasura Mardini Mela Obscene Dance Video Viral on Social Media)