Ration Card Update : राशन कार्डधारकों के लिए बड़ी खबर! दिवाली पर सरकार दे रही बेहतरीन तोहफा...हो गया बड़ा ऐलान...
Ration Card Update: Big news for ration card holders! The best gift the government is giving on Diwali... has become a big announcement... Ration Card Update : राशन कार्डधारकों के लिए बड़ी खबर! दिवाली पर सरकार दे रही बेहतरीन तोहफा...हो गया बड़ा ऐलान...




Diwali Gift for Ration Card Holder :
नया भारत डेस्क : राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. केंद्र और राज्य सरकार की ओर से गरीबों और राशन कार्डधारकों को फ्री राशन (Free Ration) समेत कई खास सुविधाएं दी जाती हैं. इस बार दिवाली पर सरकार ने 513 करोड़ रुपये का खास पैकेज का ऐलान किया है, जिसके तहत लोगों को राशन का वितरण किया जाएगा. अगर आपके पास भी राशन कार्ड है तो जान लें कि आपको इस पैकेज में क्या-क्या मिलने वाले हैं. सरकार ने गरीबों को 100 रुपये का सरकारी गिफ्ट देने की घोषणा की है. इस गिफ्ट में किराने का सामान रहेगा. (Ration Card Update)
क्या-क्या सामान मिलेगा?
सरकार के इस ग्रॉसरी पैकेज में 1 किलो रवा (सूजी), मूंगफली (groundnuts), खाने का तेल (edible oil) और और पीली दाल (yellow lentils) होगी. राज्य सरकार ने एक बयान में कहा है कि सूबे में 7 करोड़ लोग हैं. जिनके पास राशन कार्ड है. वो लोग राज्य सरकार की राशन की दुकानों से सामान खरीद सकते हैं. इस प्रस्ताव को खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री और उपभोक्ता संरक्षण विभाग (Department of Food and Civil Supply and Consumer Protection) की ओर से लाया गया है.
नाश्ता और मिठाई बनाने में मिलेगी मदद :
इसमें कहा गया है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (consumer price index) के मुताबिक, देश की रिटेल महंगाई रेट (retail inflation rate) 7 फीसदी है. इसे देखते हुए राज्य सरकार इस फैसले से आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को किराने के सामान के पैकेज से बड़ी मदद मिलेगी. वो इसका उपयोग करके दिवाली के मौके पर नाश्ता और मिठाई बना सकते हैं. बता दें कि राज्य में Brihan mumbai Municipal Corporation (BMC) समेत कई नागरिक निकायों के चुनाव होने हैं. (Ration Card Update)
किसी भी एक दिन ले सकते हैं फायदा :
आपको बता दें महाराष्ट्र में रहने वाले राशन कार्डधारक इस ऑफर का फायदा 30 में से किसी भी एक दिन ले सकते हैं. सरकार की प्राथमिकता अंत्योदय अन्न योजना के तहत कार्ड धारकों को राशन का लाभ पहुंचाने की है. (Ration Card Update)
30 दिन तक रहेगा ऑफर :
राज्य सरकार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, इस ऑफर का फायदा आप 30 दिन तक ले सकते हैं. सरकार की ओर से 478 करोड़ रुपये में चीनी, चना दाल, खाने का तेल और सूजी खरीदी जाएगी. इसके अलावा 35 करोड़ में अन्य खाने की वस्तुएं राशन कार्ड धारकों के लिए खरीदी जाएंगी. (Ration Card Update)