India Post Payments Bank: पोस्ट ऑफिस में खाता वालों को लगा बड़ा झटका ! 1 दिसंबर से लागू होगा नया नियम, आधार से जुड़ी इस सर्विस के लिए देना होगा चार्ज...
India Post Payments Bank: Big blow to the account holders in the post office! The new rule will be applicable from December 1, will have to be charged for this service related to Aadhaar. India Post Payments Bank: पोस्ट ऑफिस में खाता वालों को लगा बड़ा झटका ! 1 दिसंबर से लागू होगा नया नियम, आधार से जुड़ी इस सर्विस के लिए देना होगा चार्ज...




India Post Payments Bank :
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने ग्राहकों को बड़ा झटका दे दिया है. बैंक ने अपने आधार से जुड़े पेमेंट्स सिस्टम (AePS) के शुल्क में संशोधन कर दिया है. इससे ग्राहकों को मुफ्त ट्रांजेक्शन के बाद होने वाले ट्रांजेक्शन पर फीस देनी होगी. नए रेट्स 1 दिसंबर 2022 से लागू होंगे.
नया भारत डेस्क : इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के कस्टमर्स के लिए एक जरूरी खबर है. IPPB ने पोस्ट ऑफिस में आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AePS) से ट्रांजैक्शन चार्ज में संशोधन कर दिया है. आईपीपीबी वेबसाइट पर एक अधिसूचना के अनुसार, ये चार्जेस 1 दिसंबर, 2022 से प्रभावी हैं. इसके तहत कस्टमर्स को 1 से अधिक ट्रांजैक्शन करने पर शुल्क देना होगा. इसमें पोस्ट ऑफिस से आधार के जरिए पैसा निकालने, जमा करने या मिनी स्टेटमेंट लेना शामिल है. (India Post Payments Bank)
IPPB ने अपने नोटिफिकेशन में बताया है कि अगर आप एक महीने में 1 से ज्यादा AePS ट्रांजैक्शन तक करते हैं तो ऐसी स्थिति में आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा.
IPPB AePS Transaction Charges :
IPPB के सर्कुलर के मुताबिक, ग्राहकों को महीने में फ्री लिमिट से ज्यादा होने पर प्रति ट्रांजैक्शन 20 रुपए और GST चार्ज देना होगा. इसमें आधार के जरिए कैश निकालना, जमा करना या मिनी स्टेटमेंट शामिल है. AePS मिनी स्टेटमेंट के लिए मुफ्त सीमा से ज्यादा होने पर प्रति ट्रांजैक्शन 5 रुपए और GST चार्ज लगाया जाएगा. (India Post Payments Bank)
क्या है AePS सर्विस :
बता दें कि AePS एक बैंक आधारित मॉडल है. यह आधार वेरिफिकेशन का इस्तेमाल करके किसी भी बैंक के बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट के माध्यम से PoS पर ऑनलाइन इंटरऑपरेबल वित्तीय समावेशन ट्रांजैक्शन की अनुमति देता है. AePS आपको छह प्रकार के ट्रांजैक्शन करने की अनुमति देता है. AePS के जरिए किसी भी प्रकार का ट्रांजैक्शन करने के लिए कस्टमर्स को सिर्फ तीन शर्तों को पूरा करना होगा. ऐसे किसी भी ट्रांजैक्शन को पूरा करने के लिए कस्टमर को बैंक का नाम, आधार नंबर और फिंगरप्रिट भरना होता है. (India Post Payments Bank)