WhatsApp Security Feature: वॉट्सऐप में आया नया सिक्योरिटी फीचर, डबल हो जाएगी सिक्योरिटी,यूज़र्स हो जाएंगे खुश...
WhatsApp Security Feature: New security feature in WhatsApp, security will be doubled, users will be happy... WhatsApp Security Feature: वॉट्सऐप में आया नया सिक्योरिटी फीचर, डबल हो जाएगी सिक्योरिटी,यूज़र्स हो जाएंगे खुश...




WhatsApp Security Feature:
नया भारत डेस्क : वॉट्सऐप का इस्तेमाल तो हम सब काफी समय से कर रहे हैं. वॉट्सऐप के यूज़र्स की संख्या करोड़ों से ज़्यादा होगी. ऐसा होना बनता भी है क्योंकि इससे सभी की लाइफ काफी आसान हो गई है. मीलों दूर बैठे किसी से भी इससे आसानी से बात की जा सकती है. फोटो सेंड किया जा सकता है, वीडियो सेयर की जा सकती है, डॉक्यूमेंट सेंड किए जा सकते हैं. लोगों की सहूलियत के लिए कंपनी एक से बढ़ कर एक प्लान पेश करती है, और इस बीच वॉट्सऐप पर एक और खास सिक्योरिटी फीचर आने के लिए तैयार है. (WhatsApp Security Feature)
कंपनी वॉट्सऐप के साथ-साथ लिंक्ड डिवाइस के लिए भी Locked Chats फीचर ला रही है. फिलहाल ये फीचर एंड्रॉयड के बीटा वर्जन में है. मेटा ने चैट लॉक फीचर प्राइमेरी डिवाइस के लिए पहले ही दे दिया था, लेकिन अब नए एंड्रॉयड बीटा वर्जन में जब भी मेन वॉट्सऐप को लॉक किया जाएगा, लिंक्ड डिवाइस पर भी अपने आप चैट लॉक हो जाएगी.
वॉट्सऐप के यूज़र्स की संख्या करोड़ों से ज़्यादा होगी. ऐसा होना बनता भी है क्योंकि इससे सभी की लाइफ काफी आसान हो गई है. मीलों दूर बैठे किसी से भी इससे आसानी से बात की जा सकती है. फोटो सेंड किया जा सकता है, वीडियो सेयर की जा सकती है, डॉक्यूमेंट सेंड किए जा सकते हैं.
लोगों की सहूलियत के लिए कंपनी एक से बढ़ कर एक प्लान पेश करती है, और इस बीच वॉट्सऐप पर एक और खास सिक्योरिटी फीचर आने के लिए तैयार है. कंपनी वॉट्सऐप के साथ-साथ लिंक्ड डिवाइस के लिए भी Locked Chats फीचर ला रही है. फिलहाल ये फीचर एंड्रॉयड के बीटा वर्जन में है. (WhatsApp Security Feature)
मेटा ने चैट लॉक फीचर प्राइमेरी डिवाइस के लिए पहले ही दे दिया था, लेकिन अब नए एंड्रॉयड बीटा वर्जन में जब भी मेन वॉट्सऐप को लॉक किया जाएगा, लिंक्ड डिवाइस पर भी अपने आप चैट लॉक हो जाएगी. (WhatsApp Security Feature)
बीटा में नया एंड्रॉइड संस्करण 2.24.11.9 अभी चुनिंदा यूज़र्स के साथ इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा है. टेस्टिंग किए जा रहे फीचर का स्क्रीनशॉट इस हफ्ते Wabetainfo द्वारा शेयर किया गया है, और यहां, आप लिंक्ड डिवाइस के वॉट्सऐप मेन स्क्रीन के टॉप पर लॉक्ड चैट फोल्डर को स्पष्ट रूप से देख सकते हैं.
नए टूल का जरूरी हिस्सा यह है कि मौजूदा चैट लॉक पिन लिंक्ड डिवाइस के लिए काम नहीं करेगा, इसलिए इसे काम करने के लिए आपको प्राइमेरी डिवाइस सेटिंग्स से एक सीक्रेट कोड बनाना होगा. (WhatsApp Security Feature)
टिपस्टर बताते हैं, ‘एक बार जब वे सीक्रेट कोड को कॉन्फ़िगर कर लेते हैं, तो उनकी प्रोटेक्टेड बातचीत उनके लिंक किए गए डिवाइस पर चैट लिस्ट से गायब हो जाएगी और विशेष रूप से लॉक चैट स्क्रीन के माध्यम से उन तक पहुंचा जा सकता है.’
ऐसा लगता है कि बीटा वर्जन ने ये भी हिंट दिया है कि प्राइमेरी वॉट्सऐप अकाउंट डिवाइस पर सेट किया गया एक सीक्रेट कोड सभी लिंक किए गए डिवाइसों में सिंक किया जा सकता है, ताकि आपको इसे हर डिवाइस के लिए सेट न करना पड़े.(WhatsApp Security Feature)