MX Moto MX9 : इंडियन मार्केट में तहलका मचाने आ रही ये नई हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक बाइक, कम दाम में देगी जबरदस्त रेंज...
MX Moto MX9: This new high-speed electric bike is going to create panic in the Indian market, will give tremendous range at a low price... MX Moto MX9 : इंडियन मार्केट में तहलका मचाने आ रही ये नई हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक बाइक, कम दाम में देगी जबरदस्त रेंज...




MX Moto MX9 :
नया भारत डेस्क : भारतीय बाज़ार में इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अब नई कंपनी mXmoto का नाम भी जुड़ने वाला है. कंपनी 9 जुलाई को अपनी नई बाइक की लॉन्च के साथ मार्केट में एंट्री करने वाली है. इसे यूरोपियन मार्केट में डिज़ाइन किया जाएगा. (MX Moto MX9)
अपकमिंग बाइक में life PO4 बैटरी टेक्नॉलाजी दी जाएगी. इस पैक से बैटरी की रेंज में बढ़ोतरी होगी। कंपनी ने गुरूग्राम में अपना प्रोडक्शन प्लांट लगाया है, जहां प्रतिवर्ष 3000 से 4000 बाइक्स का उत्पादन होगा. कंपनी का मकसद ग्राहकों के लिए बजट फ्रेंडली इलेकट्रिक स्कूटर्स पेश करना है. (MX Moto MX9)
कंपनी का कहना है कि, इस बाइक को एक प्रसिद्ध यूरोपीय डिजाइनर मार्सेलो सिल्वा ने डिजाइन किया है, जिन्होंने अपने करियर में कई बाइक डिजाइन किए हैं. आने वाले इलेक्ट्रिक बाइक में सेफ्टी को तरजीह दी गई है. इसमें 17 इंच के बड़े व्हील के साथ ही पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर और कई बेहतरीन डिज़ाइन एलिमेंट्स मिलते हैं. इसमें रिजेनरेटिंग ब्रेकिंग सिस्टम भी मिलेगा जो कि पावर को तकरीबन 16 प्रतिशत तक बढ़ाने में मदद करता है. इसके अलावा PO4 बैटरी पैक और 60AMP का कंट्रोलर सपोर्ट मिलेगा. (MX Moto MX9)
MX Moto MX9 में जो बैटरी पैक दिया जा रहा है उसे लेकर कंपनी का कहना है कि, इस बैटरी पैक को कठोर परीक्षण और मॉड्यूल में सुधार और बदलाव के साथ विकसित किया गया है. यह बाइक को पावर देने और अच्छी राइडिंग रेंज निकालने के लिए ढेर सारी एनर्जी स्टोर करने में सक्षम बनाता है. हालांकि अभी इसके पावर और परफॉर्मेंस के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. (MX Moto MX9)
कंपनी अपने इस इलेक्ट्रिक बाइक का प्रोडक्शन गुरुग्राम स्थित अपने प्लांट में करेगी, जिसकी उत्पादन क्षमता 4 हजार से 5 हजार यूनिट्स प्रतिवर्ष है. कंपनी की योजना भविष्य में इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की भी है. इसके टीजर इमेज में बाइक की हल्की सी झलक मिली है. MX Moto MX9 इलेक्ट्रिक बाइक देश भर में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी और बहुत जल्द ही इसके लॉन्च की तारीख की भी घोषणा की जाएगी. (MX Moto MX9)