Cow Purchase Subsidy : किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! गाय खरीदने पर मिलने वाली सब्सिडी के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, अब मिलेगा ज्यादा फायदा...

Cow Purchase Subsidy: Great news for farmers! Big change in the rules of subsidy on buying cow, now you will get more benefit... Cow Purchase Subsidy : किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! गाय खरीदने पर मिलने वाली सब्सिडी के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, अब मिलेगा ज्यादा फायदा...

Cow Purchase Subsidy : किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! गाय खरीदने पर मिलने वाली सब्सिडी के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, अब मिलेगा ज्यादा फायदा...
Cow Purchase Subsidy : किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! गाय खरीदने पर मिलने वाली सब्सिडी के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, अब मिलेगा ज्यादा फायदा...

Cow Purchase Subsidy :

 

नया भारत डेस्क : बिहार के बाहर की गाय खरीदने पर ही अनुदान मिलेगा। पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के गव्य निदेशालय ने राज्य में दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए यह निर्णय लिया है। इसी वर्ष से इसपर अमल शुरू कर दिया गया है। बाहर से गाय लाने पर राज्य का दूध उत्पादन बढ़ेगा। दरअसल, अब तक अनुदान का लाभ लेने के लिए लाभुक राज्य के अंदर ही दूसरे जिले से या गांव के आसपास की गाय ही खरीद लेते थे। इस कारण राज्य के कुल दूध उत्पादन में वृद्धि नहीं दिखती थी। इसलिए अनुदान योजना के तहत यह शर्त रखी गई है। गव्य विकास निदेशालय के निदेशक संजय कुमार ने बताया कि अनुदान योजना के तहत गाय खरीदने के लिए लाभुकों को कई विकल्प दिए गए हैं। (Cow Purchase Subsidy)

लाभुक पशु आपूर्तिकर्ता, राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड, डेयरी सर्विस से क्रय समिति की अनुशंसा पर गाय खरीद सकते हैं। लाभुक चाहें तो खुद भी बाहर से गाय खरीद सकते हैं। समग्र गव्य विकास योजना के तहत आवेदन 15 सितंबर से शुरू होंगे। आवेदन 15 अक्टूबर तक कर सकेंगे। इसके तहत किसी भी तरह की उन्नत नस्ल की गाय खरीद सकते हैं। इस वर्ष भी देसी गौपालन प्रोत्साहन योजना और समग्र गव्य विकास योजना के तहत 40 से 75 फीसदी तक अनुदान मिलेगा। दो, चार, पंद्रह एवं बीस गाय की खरीद पर अनुदान 40 से 75 फीसदी तक मिलेगा। दो और चार गाय पर सामान्य वर्ग के लिए 50 फीसदी और ओबीसी, एससी-एसटी को 75 फीसदी अनुदान मिलेगा। (Cow Purchase Subsidy)