Aadhaar Car: क्या आप अपने Aadhaar Card का डेटा सुरक्षित करना चाहते है? तो इसमें लगा सकते हैं लॉक, जानिए क्या है इसके फायदे और तरीके देखिये लेटेस्ट अपडेट...

Aadhaar Car: Do you want to secure your Aadhaar Card data? So you can put a lock in it, know what are its benefits and methods, see the latest update ... Aadhaar Car: क्या आप अपने Aadhaar Card का डेटा सुरक्षित करना चाहते है? तो इसमें लगा सकते हैं लॉक, जानिए क्या है इसके फायदे और तरीके देखिये लेटेस्ट अपडेट...

Aadhaar Car: क्या आप अपने Aadhaar Card का डेटा सुरक्षित करना चाहते है? तो इसमें लगा सकते हैं लॉक, जानिए क्या है इसके फायदे और तरीके देखिये लेटेस्ट अपडेट...
Aadhaar Car: क्या आप अपने Aadhaar Card का डेटा सुरक्षित करना चाहते है? तो इसमें लगा सकते हैं लॉक, जानिए क्या है इसके फायदे और तरीके देखिये लेटेस्ट अपडेट...

Benefits of locking aadhaar card :

 

नया भारत डेस्क : आधार कार्ड भारत में एक आम आदमी की पहचान है. आधार कार्ड एक आई डी या पहचान पत्र तो है ही, लेकिन इसका काम यहीं खत्म नहीं होता. आधार कार्ड के ज़रिए से लोग मोबाइल नंबर से लेकर गाड़ी तक खरीदते है. इसके अलावा, भारतीय सरकार की सभी सुविधाओं का लाभ भी इसी कार्ड के जरिये से उठाया जा सकता है. अब चाहे नागरिक को किसी बैंक में अपना खाता खोलना हो, या कहीं एडमिशन लेना हो या कोई भी अन्य काम करना हो, इन सभी और ऐसे अन्य कामों में आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है. आधार के बिना हमारे कई जरूरी काम अधूरे रह सकते हैं। (Aadhaar Card)

इतना ही नहीं, आधार के बिना हमें किसी सरकारी योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल सकता है। आमतौर पर आधार कार्ड से किसी तरह का फ्रॉड करना बहुत मुश्किल है। लेकिन अगर आपको अपने आधार से जुड़े किसी भी तरह का जोखिम नजर आता है तो आप UIDAI के बेहद ही खास फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके जरिए आप अपने आधार कार्ड को घर बैठे लॉक कर सकते हैं। आधार कार्ड में हर व्यक्ति की महत्वपूर्ण व्यक्तिगत जानकारी मौजूद होती रहती है। जिसमें हमारे बायोमेट्रिक्स, जैसे उंगलियों के निशान, आईरिस और चेहरे की छवियां शामिल रहती हैं। आज के इस दौर में डेटा गोपनीयता (privacy) और सुरक्षा के बारे में बढ़ती चिंताओं के बीच यह बेहद जरूरी है कि आप अपने आधार कार्ड में मौजूद बायोमेट्रिक्स डेटा की सुरक्षा पर खास तौर से ध्यान दें। (Aadhaar Card)

SMS के जरिए कैसे करें आधार कार्ड लॉक :

आधार कार्ड को लॉक करने के लिए सबसे पहले अपने आधार से लिंक मोबाइल नंबर से 1947 पर GETOTP मैसेज लिखकर भेजना होगा। मैसेज भेजने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। आपको इस OTP को ‘LOCKUID आधार नंबर’ लिखकर फिर से 1947 पर भेज दें। इस तरह आपका आधार कार्ड लॉक हो जाएगा। (Aadhaar Card)

आधार कार्ड लॉक करने के फायदे :

UIDAI की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक सभी आधार कार्ड होल्डर्स अपने आधार कार्ड को सुरक्षित रखने के लिए उसे जरूरत के हिसाब से लॉक या अनलॉक कर सकते हैं। दरअसल, 12 अंकों के आधार नंबर में आधार कार्ड में दर्ज सभी जानकारियों के साथ-साथ बायोमेट्रिक्स की डिटेल्स भी दर्ज रहती हैं। ऐसे में अगर आप अपने आधार को लॉक कर देते हैं तो कोई भी व्यक्ति आपके आधार का गलत इस्तेमाल नहीं कर सकता है। आधार लॉक करने का मुख्य मकसद देशवासियों के बायोमेट्रिक्स डेटा की गोपनीयता को बरकरार रखना है और उसे सुरक्षा मुहैया कराना है। अगर आप अपना आधार लॉक करना चाहते हैं तो आप आधार की वेबसाइट या mAadhaar मोबाइल ऐप के जरिए इसे लॉक या अनलॉक कर सकते हैं। (Aadhaar Card)

ऑनलाइन कैसे करें लॉक :

  • आधार लॉक करने के लिए सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
  • इसके बाद My Aadhaar’ पर सेलेक्ट करें और फिर ‘Aadhaar Services’ पर जाएं.
  • फिर Lock/Unlock Biometrics पर क्लिक करें.
  • अब आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर और कैप्चा कोड डालकर ओटीपी मंगवाना है.
  • ओटीपी आने के बाद ओटीपी डालें और सब्मिट कर दें.
  • अब एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको Enable Locking Feature पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद लॉक के अप्शन पर क्लिक करते ही आपका आधार लॉक हो जाएगा. (Aadhaar Card)