CM भूपेश ने उठाया बर्फबारी का लुफ्त VIDEO: कश्मीर में बर्फ से खेलते नजर आए मुख्यमंत्री... बर्फ में लेटकर खिंचाई तस्वीर... देखें वीडियो....

CM Bhupesh Baghel slow motion video, Chief Minister seen playing with snow in Kashmir

CM भूपेश ने उठाया बर्फबारी का लुफ्त VIDEO: कश्मीर में बर्फ से खेलते नजर आए मुख्यमंत्री... बर्फ में लेटकर खिंचाई तस्वीर... देखें वीडियो....
CM भूपेश ने उठाया बर्फबारी का लुफ्त VIDEO: कश्मीर में बर्फ से खेलते नजर आए मुख्यमंत्री... बर्फ में लेटकर खिंचाई तस्वीर... देखें वीडियो....

CM Bhupesh Baghel slow motion video, Chief Minister seen playing with snow in Kashmir

श्रीनगर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. सीएम भूपेश बघेल श्रीनगर में बर्फ से खेलते नजर आए. बर्फ में लेटकर तस्वीर भी खिंचाई. कश्मीर में भारी बर्फबारी का आनंद लेते दिखे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होटल के बाहर रूई के फाहों की तरह बिछी बर्फ का मजा लेने का मोह नहीं छोड़ पाए. उन्होंने सोशल मीडिया पर बर्फ में टहलते हुए, फाहों को पकड़ने की कोशिश करते एक वीडियो साझा किया है. इसके साथ उन्होंने लिखा है-शीन मुबारक. 

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल के साथ शाम की एक फोटाे साझा की है. उन्होंने लिखा, पदयात्रा के बाद हमारे प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल के चेहरे पर मुस्कान और सुकून देखिए. यही मुस्कान और सुकून आज हम सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के चेहरों पर है. मन में गहरा संतोष भी है. मुख्यमंत्री आज शाम तक रायपुर लौट आएंगे. वे भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह में शामिल होने के लिए रविवार को ही श्रीनगर पहुंचे थे. सोमवार को शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में ऐतिहासिक सभा के बाद वे वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ होटल लौटे थे.