Fake Currency: 500 रुपए के नकली नोट पर बड़ा अपडेट! सरकार ने इसे लेकर दी ये बड़ी जानकारी...
Fake Currency: Big update on fake Rs 500 note! The government has given this big information regarding this. Fake Currency: 500 रुपए के नकली नोट पर बड़ा अपडेट! सरकार ने इसे लेकर दी ये बड़ी जानकारी...




Fake Currency :
नया भारत डेस्क : आपकी पॉकेट में रखे नोट असली है या नकली? अक्सर लोगों को इस बात की चिंता रहती है कि उनकी जेब में कहीं नकली नोट न आ जाए. 500 रुपये के नकली नोट की फर्जी खबरों को लेकर सरकार के आधिकारिक फैक्ट चेकर पीआईबी फैक्ट चेक ने लोगों को सावधान किया है. पीआईबी फैक्ट चेक द्वारा एक ट्वीट में कहा गया कि आरबीआई के मुताबिक, गांधी जी के पास या आरबीआई गवर्नर के हस्ताक्षर के पास हरे रंग की पट्टी वाले सभी नोट मान्य हैं. (Fake Currency)
आज कल एक मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि ₹500 का वह नोट नकली है, जिसमें हरी पट्टी आरबीआई गवर्नर के सिग्नेचर के पास ना होकर गांधीजी की तस्वीर के पास होती है। वायरल मैसेज में कहा जा रहा है, ” ₹500के वो नोट मत लिजिए, जिसमें हरी पट्टी गांधी जी के नजदीक बनी है, क्योंकि ये नकली है। 500 रुपये के सिर्फ वही नोटें लीजिए, जिनमें हरी पट्टी RBI गवर्नर के सिग्नेचर के पास है। इस मेसेज को अपने परिवार और दोस्तों तक पहुंचाएं।” (Fake Currency)
अगर आपके पास भी ऐसा मैसेज आया है तो इसके झांसे में न आएं। यह दावा गलत है और RBI के अनुसार दोनों ही तरह के नोट मान्य होते हैं। इसके बारे में PIB Fact Check ने ट्वीट कर लोगों को आगाह किया है।
₹500 का नोट हाथ में लगने से पहले उसकी पहचान होनी बहुत जरूर है कि वो असली है या नहीं। RBI ने नोट की पहचान करने के लिए 17 पहचान चिन्ह बताए हैं। इन चिन्ह को देखकर आप भी ₹500 के असली और नकली नोट की पहचान कर सकते हैं। इनमें फर्क काफी मामूली होता है, लेकिन अगर गौर करेंगे तो पहचान आसान होगी। (Fake Currency)
ऐसे करें असली ₹500 के नोट की पहचान
नोट को अगर किसी लाइट के सामने रखेंगे, तो इस जगह पर 500 लिखा हुआ नजर आएगा।
आंख के सामने 45 डिग्री के एंगल से नोट को रखने पर इस जगह पर 500 लिखा हुआ नजर आएगा।
इस जगह पर देवनागरी में 500 लिखा दिखाई देगा।
महात्मा गांधी की तस्वीर को एकदम सेंटर में दिखाया गया है।
भारत और India के लेटर्स लिखे दिखाई देंगे।
नोट को हल्का मोड़ेंगे तो सिक्योरिटी थ्रीड के कलर का कलर हरा से नील में बदलता हुआ नजर आएगा।
पुराने नोट की तुलना में गवर्नर के सिग्नेचर, गारंटी क्लॉज, प्रॉमिस क्लॉज और RBI का लोगो दाहिनी तरफ शिफ्ट हो गया है।
यहां महात्मा गांधी की तस्वीर है और इलेक्ट्रोटाइप वाटरमार्क भी दिखेगा।
ऊपर में लेफ्ट साइड और नीचे में राइट साइड नंबर बाएं से दाएं की तरफ बड़े होते जाते हैं।
यहां लिखे नंबर 500 का रंग बदलता है। इसका कलर हरा से नीला हो जाता है।
राइट साइड अशोक स्तम्भ है।
राइट साइड सर्कल बॉक्स, जिसमें 500 लिखा है, राइट और लेफ्ट साइड की तरफ 5 ब्लीड लाइंस हैं और अशोक स्तम्भ के प्रतीक, महात्मा गांधी की तस्वीर, जो रफली प्रिंट की गई हैं।
नोट की छपाई का साल लिखा हुआ है।
स्लोगन के साथ स्वच्छ भारत का लोगो प्रिंट है।
सेंटर की तरफ लैंग्वेज पैनल है।
भारतीय ध्वज के साथ लाल किले की तस्वीर प्रिंट है।
देवनागरी में 500 प्रिंट हैं। (Fake Currency)