KVS Admission 2023: केंद्रीय विद्यालय में कराना है बच्चे का एडमिशन, जानिए किसे मिलता है दाखिला....

KVS Admission 2023: Admission of child has to be done in Kendriya Vidyalaya, know who gets admission.... KVS Admission 2023: केंद्रीय विद्यालय में कराना है बच्चे का एडमिशन, जानिए किसे मिलता है दाखिला....

KVS Admission 2023: केंद्रीय विद्यालय में कराना है बच्चे का एडमिशन, जानिए किसे मिलता है दाखिला....
KVS Admission 2023: केंद्रीय विद्यालय में कराना है बच्चे का एडमिशन, जानिए किसे मिलता है दाखिला....

KVS Admission 2023 :

 

नया भारत डेस्क : स्कूल में  कक्षा 1 के लिए एडमिशन प्रोसेस शुरू हो गया है। विद्यालय में class 1 में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होते हैं। शैक्षणिक सत्र 2023-23 के लिए केंद्रीय विद्यालयों में दाखिला प्रक्रिया फरवरी 2023 में शुरू होगी. आप भी अपने बच्चे का एडमिश केंद्रीय विद्यालय में कराना चाहते हैं और इसके बारे में गूगल सर्च मार रहे हैं सही जगह पर हैं. यहां केंद्रीय विद्यालय में दाखिले की पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी मिलेगी. केंद्रीय विद्यालय में दाखिले के अवसर सबसे पहले केंद्र सरकार के कर्मचारियों को दिए जाते हैं. इसके बाद राज्य सरकार के कर्मचारियों और आखिर में प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों के बच्चों को. केंद्रीय विद्यालय के एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार, पहली से 12वीं क्लास तक के एडमिशन की प्रक्रिया फरवरी से शुरू होकर अप्रेल तक चलेगी. (KVS Admission 2023)

केवीएस प्रवेश 2023 के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के अवसर पहले केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए फेज बाई फेज दिए जाते हैं, इसके बाद राज्य सरकार के कर्मचारियों और आखिर में निजी कर्मचारियों के लिए.

केवी सीटों को पांच श्रेणियों में विभाजित किया गया है :

पहली वरीयता केंद्र सरकार के कर्मचारियों के वार्ड को दी जाती है.
दूसरी वरीयता आर्मी और एक्स आर्मी मैन चाइल्ड के लिए है.
तीसरा चयन सरकार के कर्मचारियों लिए है
चौथा एकल गर्ल कोटा के लिए.
पांचवां प्राइवेट और सेल्फ एंप्लॉयड के लिए है. (KVS Admission 2023)

केंद्रीय विद्यालय एडमिशन 2023-24 के लिए उम्र सीमा :

  • -पहली और दूसरी क्लास में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र 31 मार्च को कम से कम 6 साल और अधिकतम 8 साल होनी चाहिए.
  • -तीसरी क्लास के लिए उम्र कम से कम 7 साल और अधिकतम 9 साल होनी चाहिए.
  • -चौथी क्लास में एडमिशन के लिए उम्र कम से कम 8 साल और अधिकतम 10 साल होनी चाहिए.
  • -पांचवीं क्लास के लिए उम्र सीमा सीमा 9 से 11 साल है.
  • -6वीं क्लास के लिए उम्र 10 से 12 साल होनी चाहिए.
  • -7वीं क्लास के लिए उम्र सीमा 11 से 13 साल है.
  • -8वीं क्लास के लिए उम्र 12 से 14 साल के बीच होनी चाहिए.
  • -9वीं क्लास के लिए 13 से 15 और 10वीं के लिए 14 से 16 साल के बीच उम्र होनी चाहिए.
  • -11वीं क्लास में एडमिशन के लिए उम्र सीमा की कोई बंदिश नहीं है. (KVS Admission 2023)

केंद्रीय विद्यालय एडमिशन 2023-24 के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स :

-जन्म प्रमाण पत्र :
– बच्चे का पासपोर्ट साइज फोटो
-निवास प्रमाण पत्र
-एससी/एसटी/ओबीसी सर्टिफिकेट (यदि आरक्षित श्रेणी में आते हैं)
-इडब्लूएस/बीपीएल सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
-सिंगल गर्ल चाइल्ड हो तो एफिडेविट
-एम्प्लाई सर्विस सर्टिफिकेट
-चाइल्ड पैरेंट्स और ग्रैंड पैरेंट्स का रिलेशनशिप सर्टिफिकेट (KVS Admission 2023)

केवीएस कक्षा 2 प्रवेश फार्म 2023 : 

यह ऑनलाइन मोड में प्रदान किया जाएगा और इसलिए माता-पिता को एडमिशन फॉर्म के लिए संबंधित स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. फॉर्म की उपलब्धता उस क्लास में खाली सीटों के आधार पर होगी, जिसमें आप सीट लेना चाहते हैं. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक चलेगी. (KVS Admission 2023)

केन्द्रीय विद्यालय ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म 2023 :

कक्षा 1 में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ऑनलाइन जमा की जाएगी जबकि अन्य कक्षाओं के लिए बोर्ड द्वारा ऑफलाइन आवेदन फॉर्म उपलब्ध कराए जाएंगे.
निर्धारित तारीख को क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा स्थानीय समाचार पत्रों में एडमिशन के लिए विज्ञापन जारी किया जाएगा.
आवेदन पत्र ऑनलाइन / ऑफलाइन मोड के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है.
उम्मीदवार या उनके वार्ड संबंधित स्कूल के प्रिंसिपल ऑफिस से मुफ्त में एडमिशन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं.
उम्मीदवारों/ अभिभावकों को फॉर्म को पूरी तरह से और सही-सही भरना होगा.
आवेदकों को नोटिफिकेशन में निर्धारित तारीखों के भीतर संबंधित केंद्रीय विद्यालय को जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ भरे हुए आवेदन पत्र को भेजना या जमा करना होगा.
आवेदन पत्र जरूरी डॉक्यूमेंट्स की वेरिफाई कॉपी के साथ होना चाहिए.
उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आवेदन पत्र पूरा भरा है. देर से आने वाले आवेदनों को खारिज कर दिया जाएगा. (KVS Admission 2023)