ISC Exam Dates 2024 : ISC बोर्ड वालों के लिए जरुरी खबर! 12वीं बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी, यहाँ देखें...
ISC Exam Dates 2024: Important news for ISC board candidates! Schedule of 12th board exam released, see here... ISC Exam Dates 2024 : ISC बोर्ड वालों के लिए जरुरी खबर! 12वीं बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी, यहाँ देखें...




ISC Exam Dates 2024 :
नया भारत डेस्क : इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (आईएससी) 12वीं की वर्ष 2024 की बोर्ड परीक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षा 16 नवंबर से 16 दिसंबर 2023 तक होगी. आईएससी कक्षा 12 की परीक्षाएं फरवरी-मार्च 2024 में आयोजित की जाएंगी. आईएससी बोर्ड परीक्षा 2024 की पूरी समय सारिणी अस्थायी रूप से दिसंबर 2023 में सिससी.ओआरजी पर जारी की जाएगी. परीक्षा में बैठने के लिए छात्रों को अपने स्कूलों के माध्यम से पंजीकरण कराना होगा. (ISC Exam Dates 2024)
बोर्ड ने सभी स्कूलों को 31 जनवरी तक प्रयोगिक की परीक्षाएं कराने और उनके अंक अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद जोन स्तर पर प्रैक्टिकल की तारीखे घोषित की जा रही हैं। लखनऊ के साथ ही हरदोई, बाराबंकी में आईएससी 12वीं के बोर्ड प्रैक्टिकल 16 नवम्बर से शुरू होंगे और 16 दिसम्बर तक सभी प्रैक्टिकल पूर्ण करा लिए जाएंगे। प्रैक्टिकल का जो शेड्यूल जारी किया गया है कि उसमे ये ख्याल रखा गया है कि कामर्स और विज्ञान के छात्रों के प्रैक्टिकल एक दूसरे से क्लैश न करें। (ISC Exam Dates 2024)
लखनऊ में 100 से अधिक आईएससी के स्कूलों से लगभग 20 हजार छात्र-छात्राएं 2024 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। आईएससी कन्वीनर अमिता सिंह ने बताया कि लखनऊ के छात्र-छात्राओं के साथ ही हरदोई, बाराबंकी के स्कूलों में भी प्रैक्टिकल परीक्षाएं 16 नवम्बर से 16 दिसम्बर तक तक पूरी कर ली जाएंगी। (ISC Exam Dates 2024)
प्रैक्टिकल परीक्षा होने के अगले दो दिनों के अन्दर छात्रो को प्रैक्टिकल में मिले अंक को काउंसिल को अनिवार्य रूप से भेजने होंगे। स्कूलों में प्रैक्टिकल कराने के लिए बाहर से परीक्षक आएंगे। जल्दी ही परीक्षकों की सूची भी जारी हो जाएगी। (ISC Exam Dates 2024)