Territorial Army Recruitment : प्रादेशिक सेना में निकली बम्पर भर्ती! जाने डिटेल...
Territorial Army Recruitment: Bumper recruitment in Territorial Army! Know details... Territorial Army Recruitment : प्रादेशिक सेना में निकली बम्पर भर्ती! जाने डिटेल...




Territorial Army Recruitment :
नया भारत डेस्क : 127 प्रादेशिक सेना (टेरिटोरियल आर्मी) पर्यावरण बल, गढ़वाल राइफल्स में नौ अक्तूबर से 12 अक्तूबर तक भर्ती की जाएगी। भूतपूर्व सैनिक, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय और राज्य वन विभाग की भूतपूर्व महिला कर्मचारी भी हिस्सा ले सकेंगी। कर्नल रोहित श्रीवास्तव ने बताया कि योग्य अभ्यर्थी सभी दस्तावेजों के साथ नौ अक्तूबर को सुबह छह बजे शारीरिक मापदंड और मेडिकल परीक्षण के लिए देहरादून स्थित प्रादेशिक सेना कार्यालय पहुंचेंगे। सिपाही-जनरल ड्यूटी के 106 पद, सिपाही-रसोइया और सिपाही-बढ़ई के एक-एक पद पर भर्ती होगी। (Territorial Army Recruitment)
भूतपूर्व सैनिक, जो पेंशन पा रहे हैं, इस भर्ती में शामिल होने के लिए रिटायरमेंट 5 साल से ज्यादा नहीं हो। जवान की नौकरी की अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष निर्धारित की गई है। पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय और राज्य वन विभाग की वही भूतपूर्व महिला कर्मचारी शामिल हो सकती हैं, जिन्होंने बीस साल की नौकरी पूरी की हो। (Territorial Army Recruitment)