IGNOU Admissions 2023: इग्नू के छात्रों के लिए खुशखबरी! यूनिवर्सिटी ने बढ़ाई ऑनलाइन सेशन के आवेदन की डेट...
IGNOU Admissions 2023: Good news for IGNOU students! University has extended the application date for online session. IGNOU Admissions 2023: इग्नू के छात्रों के लिए खुशखबरी! यूनिवर्सिटी ने बढ़ाई ऑनलाइन सेशन के आवेदन की डेट...




इग्नू ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए जानकारी दी
ओडीएल प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन माध्यम से किया जायेगा। इस रजिस्ट्रेशन के लिए आपको सेशन फी के साथ लटे फाइन 200 रुपये अदा करना होगा। जो आवेदक डेबिट कार्ड या क्रडिट कार्ड के जरिए कर सकता है। इसमें आप ऑडीएल और ऑनलाइन दोनों दोनो मोड के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कर सकते है। इससे आवेदक पोस्ट ग्रजुएशन, ग्रजुएशन, डिप्लोमा सहित बैचलर की डिग्री प्राप्त कर सकते है। कोई भी आवेदक एक ही कोर्स के लिए आवेदन भेज सकता है। (IGNOU Admissions 2023)