IGNOU July 2023 Admission : इग्नू में यूजी एवं पीजी एडमिशन के लिए अंतिम तिथि बढ़ी, जल्द करें आवेदन, जाने पूरा प्रोसेस...
IGNOU July 2023 Admission: Last date extended for UG and PG admission in IGNOU, apply soon, know the complete process... IGNOU July 2023 Admission : इग्नू में यूजी एवं पीजी एडमिशन के लिए अंतिम तिथि बढ़ी, जल्द करें आवेदन, जाने पूरा प्रोसेस...




IGNOU July 2023 Admission :
नया भारत डेस्क : इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने जुलाई सेशन के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया है। इग्नू ने फ्रेश एडमिशन और री-रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम तिथि को 10 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है। ऐसे में, जो भी कैंडिडेट्स इस सत्र के लिए आवेदन करना चाहते हैं और अभी तक नहीं किया है, वे इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। यूनिवर्सिटी ने इस संबंध एक ट्वीट करके सूचना दी है। (IGNOU July 2023 Admission)
इग्नू में जुलाई 2023 सत्र के लिए स्नातक, स्नातकोत्तर , डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कार्यक्रमों में ऑनलाइन नामांकन एवं पुनः पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 से बढ़ाकर 10 अगस्त 2023 कर दी गई है। इस बात की जानकारी देते हुए इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक (प्र.) डॉ. सरोज कुमार मिश्र ने कहा कि इच्छुक आवेदक ऑनलाइन नामांकन पोर्टल पर जाकर इग्नू के लिंक एचटीटीपीएस://इग्नूएडमिशन डॉट सामर्थ डॉट इडीयू डॉट इन पर नामांकन कर सकते हैं एवं पुर्नपंजीकरण के वेबलिंक एचटीटीपीएस://ऑनलाइनर डॉट इग्नू डॉट एसी डॉट इन पर कर सकते हैं। (IGNOU July 2023 Admission)
नामांकन प्रक्रिया में बाधा आने पर ईमेल के माध्यम से सीएसआरसी एटदरेटऑफ इग्नू डॉट एसी डॉट इन पर सीधे संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जुलाई 2023 सत्र से अब देवघर कॉलेज अध्ययन केन्द्र में एमबीए एवं डॉ.जगन्नाथ मिश्रा कॉलेज अध्ययन केन्द्र में एमए (मनोविज्ञान) के इच्छुक शिक्षार्थी नामांकन ले सकते हैं। एक नये अध्ययन केन्द्र ( 87009) बीएसके कॉलेज बरहरवा साहिबगंज में बीए (पास/ऑनर्स) एवं बीएससी( पास/ऑनर्स) में नामांकन लिया जा रहा है। (IGNOU July 2023 Admission)