Airtel Recharge Plan : एयरटेल का बड़ा धमाका, लॉन्च किया 29 रुपये वाला सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, मिलेंगे ये बेनिफिट्स...
Airtel Recharge Plan: Airtel's big bang, launched the cheapest recharge plan of Rs 29, you will get these benefits... Airtel Recharge Plan : एयरटेल का बड़ा धमाका, लॉन्च किया 29 रुपये वाला सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, मिलेंगे ये बेनिफिट्स...




Airtel Recharge Plan :
नया भारत डेस्क : Airtel के सबसे सस्ते प्लान की कीमत 29 रुपये है। कीमत के लिहाज से यह प्लान छोटा रिचार्ज हो लेकिन ये सबसे जबरदस्त प्लान है। सिर्फ 29 रुपये के टॉप अप प्लान में पूरे 24 घंटों यानी एक दिन के लिए 2जीबी इंटरनेट मिलता है। एयरटेल के इस प्लान की वैलिडिटी भी एक दिन की ही है। (Airtel Recharge Plan)
भारती एयरटेल ने एक नया डेटा ऐड-ऑन पैक पेश किया है जिसे शोर्ट टर्म के लिए टॉप-अप डेटा के रूप में डिज़ाइन किया गया है। एयरटेल के ये प्लान एक दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं। डेटा ऐड-ऑन प्लान्स की लिस्ट में सबसे लेटेस्ट प्लान 29 रुपए का है। आइए डिटेल में जानते हैं डेटा ऐड-ऑन प्लान्स के बारे में: (Airtel Recharge Plan)
एयरटेल 29 रुपये डेटा पैक कंपनी की लिस्ट में आने वाला लेटेस्ट डेटा प्लान है। 29 रुपये की कीमत वाला यह प्लान 2GB हाई-स्पीड डेटा प्रदान करता है, जो एक दिन के लिए वैलिड है। एक बार डेटा कोटा समाप्त हो जाने के बाद, अतिरिक्त डेटा के लिए यूजर्स से प्रति एमबी 50 पैसे का चार्ज लिया जाएगा। यह पैक उन लोगों के लिए बढ़िया है, जिन्हें ब्राउज़िंग, मैसेजिंग और लाइट वीडियो स्ट्रीमिंग जैसी इंटरनेट यूसेज के लिए कम मात्रा में डेटा की आवश्यकता होती है। (Airtel Recharge Plan)