Flipkart Sale: Flipkart की सेल लेकर आया है धमाकेदार ऑफर्स ! वॉशिंग मशीन से लेकर AC तक, यहां मिल रहा सबकुछ सस्ता, देखे कीमते...
Flipkart Sale: Flipkart's sale has brought amazing offers! From washing machine to AC, everything is getting cheaper here, see the prices... and start shopping today... Flipkart Sale: Flipkart की सेल लेकर आया है धमाकेदार ऑफर्स ! वॉशिंग मशीन से लेकर AC तक, यहां मिल रहा सबकुछ सस्ता, देखे कीमते...और आज शुरू करे शोपिंग...




Flipkart Sale:
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर Electronics Day सेल चल रही है. इस सेल में आपको विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर मिलेगा. इस सेल में टीवी और दूसरे अप्लायंस पर 75 परसेंट तक डिस्काउंट मिल रहा है. Flipkart पर Big Saving Days सेल चल रही है. (Flipkart Sale)
इस सेल में आप डिस्काउंट पर कई आइटम्स खरीद सकते हैं. 6 अगस्त को शुरू हुई सेल 10 अगस्त को खत्म हो रही है. इस सेल में आप कई प्रोडक्ट्स सस्ते में खरीद सकते हैं. खासकर होम अप्लायंस पर आपको अच्छी खासी डील्स मिल रही हैं.इस सेल में आप टीवी और अप्लायंस को 75 परसेंट डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं.
फ्लिपकार्ट सेल में फ्लैट डिस्काउंट के अलावा आपको बैंक ऑफर और एक्सचेंज बेनिफिट्स भी मिलेंगे. आप 5000 रुपये तक की बचत क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर भी हासिल कर सकते हैं. यह ऑफर ICICI बैंक और Kotak बैंक कार्ड्स पर मिल रहा है. (Flipkart Sale)
क्या हैं ऑफर?
अगर आप टीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो 70 परसेंट तक की छूट हासिल कर सकते हैं. वहीं वॉशिंग मशीन पर 60 परसेंट तक का डिस्काउंट मिल रहा है.
रेफ्रिजरेटर पर 60 परसेंट तक छूट है, जबकि एयर कंडीशनर पर आप 55 परसेंट तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं. होम अप्लायंस पर 70 परसेंट छूट मिल रही है. (Flipkart Sale)
इस प्रोडक्ट्स को सस्ते में खरीद पाएंगे?
वनप्लस के 40 इंच स्क्रीन साइज वाले टीवी को आप 22,999 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं LG का 1.5 टन का 5 स्टार AC सेल में 44,499 रुपये में मिल रहा है. LG के 43-inch स्क्रीन साइज वेरिएंट को आप 32,990 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि LG 6.5KG फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन को आप 25,990 रुपये में खरीद पाएंगे.
White-Westinghouse का 6Kg क्षमता वाली वॉशिंग मशीन 6,999 रुपये में मिलेगी. वहीं आप इसके टॉप मॉडल यानी फुल ऑटोमेटिक (10.5KG) को 27,499 रुपये में खरीद सकेंगे. White-Westinghouse के इस वॉशिंग मशीन की कीमत 28,999 रुपये है.
सेल में आपको टीवी 7,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल रहे हैं. वहीं एसी के लिए 25,499 रुपये में खर्च करने होंगे. स्मार्ट वॉशिंग मशीन सेल में 14,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिलेंगे. फ्लिपकार्ट सेल से आप 6,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर वॉशिंग मशीन खरीद सकते हैं. (Flipkart Sale)