UPI Limit: एक दिन में Google Pay से इतने पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं आप, जानें डिटेल, अब लिमिट खत्म होने के बाद भी भेज सकेंगे पैसे...
UPI Limit: You can transfer so much money from Google Pay in a day, know the details, now you will be able to send money even after the limit is over... UPI Limit: एक दिन में Google Pay से इतने पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं आप, जानें डिटेल, अब लिमिट खत्म होने के बाद भी भेज सकेंगे पैसे...




UPI Limit in Google Pay :
Google Pay ने डेली ट्रांजैक्शन पर लिमिट सेट कर रखा है. यहां पर आपको इसके बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं. जैसा की आपको पता है Google Pay UPI बेस्ड प्लेटफॉर्म है. इससे यूजर्स किसी दूसरे पर्सन या मर्चेंट को रियल टाइम में पेमेंट कर सकते हैं. (UPI Limit in Google Pay)
Google Pay पर एक दिन की लिमिट 1 लाख रुपये है. यानी आप एक दिन में 1 लाख तक ही खर्च कर सकते हैं. इसके अलावा इसमें 10 ट्रांजैक्शन लिमिट है. यानी एक दिन में मैक्सिमम दस बार ट्रांजैक्शन किया जा सकता है. एक दिन में आप 2000 रुपये से ज्यादा रिक्वेस्ट नहीं कर सकते हैं.
G Pay लिमिट के अलावा बैंक लिमिट भी है. इस वजह से बैंक में बैलेंस होने के बाद भी आप एक फिक्स अमाउंट से ज्यादा एक दिन में ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं. ये लिमिट बैंक के अनुसार अलग-अलग हो सकती है. इसके अलावा अगर गूगल पे को रिसीवर के अकाउंट में कोई सस्पेशियस एक्टिविटी दिखती है तो ट्रांजैक्शन को होल्ड करके कंपनी इस बारे में जानकारी देती है. (UPI Limit in Google Pay)
लिमिट खत्म होने के बाद कैसे भेजे पैसे
सिंगल डे बेसिस पर अगर आपकी ट्रांजैक्शन लिमिट खत्म हो गई है तो आपको अगले दिन का इंतजार करना होगा. अगर आप इंतजार नहीं कर सकते हैं तो आपको दूसरे पेमेंट मेथड जैसे ऑनलाइन नेट बैंकिंग या NEFT का यूज करना होगा.
आपको जानकारी दें कि ये लिमिट Google Pay और दूसरे पेमेंट ऐप्स NCPI और RBI के गाइडलाइन्स को फॉलो करने के लिए लगाती है. आप गूगल पे लिमिट को बढ़ा नहीं सकते हैं. अगर आपका ट्रांजैक्शन काफी ज्यादा है तो इसको लेकर आप कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं. (UPI Limit in Google Pay)