Cholesterol Rich Foods: नसों में कोलेस्ट्रॉल को जमाने का काम करते हैं ये 5 हेल्दी फूड्स! जानें सर्दी में कोलेस्ट्रॉल बढ़ाने वाले हेल्दी फूड्स....
Cholesterol Rich Foods: These 5 healthy foods work to set cholesterol in the veins! Learn healthy foods that increase cholesterol in winter. Cholesterol Rich Foods: नसों में कोलेस्ट्रॉल को जमाने का काम करते हैं ये 5 हेल्दी फूड्स! जानें सर्दी में कोलेस्ट्रॉल बढ़ाने वाले हेल्दी फूड्स....




Cholesterol Rich Foods :
नया भारत डेस्क : कोलेस्ट्रॉल को हिंदी भाषा में पित्तसांद्रव कहते हैं। यह मोम जैसा एक पदार्थ होता है जो यकृत (Liver) से उत्पन्न होता है। ज्यादातर लोग इस बात से भलीभांति वाकिफ हैं कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol in hindi)हमारी सेहत को नुकसान पहुंचाने का काम करता है। हार्ट डिजीज हो या फिर हाई ब्लड प्रेशर इनके जैसे दूसरे रोग आपके लिए जानलेवा साबित हो सकते हैं। अंडे और ऐसे कई फूड्स हैं, जो हेल्दी होने के बावजूद भी कोलेस्ट्रॉल बढ़ाने का काम करते हैं। हालांकि ये सभी फूड्स हेल्दी होते हैं लेकिन इनमें कोलेस्ट्रॉल की मात्रा 200 एमजी से भी ज्यादा होती है। आइए जानते हैं ऐसे 5 हेल्दी फूड्स के बारे में, जो आपकी नसों में कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol Rich Foods) को बढ़ाने का काम करते हैं। (Cholesterol Rich Foods)
1- सार्डिनेस (Sardines Increases Cholesterol)
ढेर सारे पोषक तत्वों से संपन्न सार्डिनेस बहुत ही स्वादिष्ट और प्रोटीन का एक रिच सोर्स है, जो कि आपके लिए फायदेमंद साबित होता है। बता दें कि 92 ग्राम तक सार्डिन खाने से आपको 131 एमजी तक कोलेस्ट्रॉल मिलता है, जो कि आपकी नसों में जाकर परेशानी खड़ी कर सकता है। (Cholesterol Rich Foods)
2- फुल फैट वाला दही (Full-fat Yogurt Increases Cholesterol)
फैट से भरा दही भले ही प्रोटीन, कैल्शियम, फास्फोरस, बी विटामिन, मैग्नीशियम, जिंक और पोटेशियम का एक रिच सोर्स हो लेकिन इसमें मौजूद कोलेस्ट्रॉल आपके लिए बहुत हानिकारक हो सकता है। एक कप फुल फैट दही में 31.8 ग्राम तक कोलेस्ट्रॉल होता है, जो कि आपकी नसों के लिए बहुत हानिकारक माना जाता है। (Cholesterol Rich Foods)
3- शेलफिश (Shellfish Increases Cholesterol)
क्लैम, क्रैब और श्रिंप जैसे शैलफिश यूं तो प्रोटीन, विटामिन बी, आयरन और सेलेनियम जैसे ढेर सारे पोषक तत्वों से भरी हुई होती हैं लेकिन इनमें कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बहुत ज्यादा होती है। करीब 85 ग्राम श्रिंप में 214 एमजी तक कोलेस्ट्रॉल होता है, जो आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक साबित होता है। (Cholesterol Rich Foods)
4- अंडे (Eggs Increases Cholesterol)
इस बात में कोई दो राय नहीं कि अंडे सबसे हेल्दी फूड्स में से एक हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक 50 ग्राम के अंडे में 207 एमजी कोलेस्ट्रॉल होता है, जो कि आपकी नसों में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को बहुत तेजी से बढ़ाने का काम करता है। हालांकि जब आप अंडे का पीला भाग निकाल देते हैं तो उसमें कोलेस्ट्रॉल की मात्रा कम हो जाती है। (Cholesterol Rich Foods)
5- मांस (Organ Meats Increases Cholesterol)
कलेजी, गुर्दे और लिवर जैसे जानवरों का मांस कोलेस्ट्रॉल से भरा हुआ होता है लेकिन इनमें मौजूद दूसरे पोषक तत्व आपके लिए इन्हें हेल्दी बनाते हैं। बता दें कि 145 एमजी तक चिकन कलेजी का सेवन आपको 351 किलोग्राम तक कोलेस्ट्रॉल बढ़ाने का काम करता है। हालांकि इसमें एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट भी होता है, जो काफी हेल्दी होता है। (Cholesterol Rich Foods)