Reliance Jio: जियो का तगड़ा प्लान! सिर्फ 5 रुपये डेली से कम वाले धांसू प्लान, फ्री कॉलिंग और बंपर डेटा का मिलेगा फायदा.... .
Reliance Jio: Jio's tagada plan! You will get the benefit of Dhansu plan, free calling and bumper data for less than 5 rupees daily. Reliance Jio: जियो का तगड़ा प्लान! सिर्फ 5 रुपये डेली से कम वाले धांसू प्लान, फ्री कॉलिंग और बंपर डेटा का मिलेगा फायदा....




Reliance Jio :
नया भारत डेस्क : अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए कई धांसू डेटा प्लान पेश किए हैं। रिलायंस जियो (Reliance Jio) ग्राहकों सस्ते और किफायती प्लान देने के लिए जाना जाता है। अगर आप भी हर महीने के रिचार्ज से परेशान हैं तो यहां आपको जियो के ऐसे प्लान के बारे में बता रहे हैं जिसमें आपको एक बार रिचार्ज कराना होगा और साल भर की छुट्टी हो जाएगी। जियो के ये प्लान आपको पहली बार में जेब पर भारी नजर आने वाला है लेकिन अगर आप इसकी रोजाना की कॉस्ट निकालेंगे, तो ये काफी कम है। आइए जानतें हैं इन प्लान्स के बारे में.. (Reliance Jio)
जियो का 1559 रुपये का प्लान
जियो के 1559 रुपये वाले प्लान में 24GB डेटा मिलता है। इसमें 336 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। अगर मंथली रिचार्ज के तौर पर देखें तो एक तरह से आपको ये प्लान हर महीने 142 रुपये का पड़ेगा। अगर इसकी रोज की कॉस्ट निकाली जाए तो ये आपको 5 रुपये से भी कम पड़ने वाली है। इसमें आपका रोजाना का खर्च 4.70 रुपये पड़ने वाला है। इस प्लान में जब आपका 24GB डेटा खत्म हो जाए तो सिर्फ डेटा के लिए एड ऑन प्लान ले सकते हैं। (Reliance Jio)
कर सकते हैं अनलिमिटेड बातें
जियो प्लान में 24जीबी डेटा देता है और इसमें आपको डेटा की रोजाना की डेली डाटा लिमिट नहीं मिलती है। जब खत्म हो जाए तो आप सिर्फ डेट के लिए रिचार्ज करा सकते हैं। अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग मिलती है। साथ ही रोजाना 100 SMS मिलते हैं। इस प्लान में jio के ऐप्स का फ्री एक्सेस मिलेगा। (Reliance Jio)
Jio का 2399 रुपये का प्लान
Reliance Jio के 2399 रुपये वाले प्लान में रोजाना 2GB डेटा मिलता है। यानी प्लान में 730GB डेटा मिलेगा। इसमें 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। अगर मंथली रिचार्ज के तौर पर देखें तो एक तरह से आपका हर महीने करीब 200 रुपये का खर्च आएगा। एक दिन का खर्च देखा जाए तो इसमें सिर्फ 6.66 रुपये का खर्च आएगा। ये प्लान पहली बार रिचार्ज कराने पर महंगे लगते हैं लेकिन अगर इनके रोजाना और मंथली खर्च या कॉस्ट को देखें तो ये आपके नॉरमल महीने के रिचार्ज से सस्ते पड़ते हैं। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग मिलती है। (Reliance Jio)