Car Care Tips : पुरानी कार भी लगेगी बिलकुल नई जैसी, बस कार की सफाई के दौरान इन बातों का रखे ध्यान, जाने जरुरी टिप्स...

Car Care Tips: Even the old car will look like new, just keep these things in mind while cleaning the car, know the important tips... Car Care Tips : पुरानी कार भी लगेगी बिलकुल नई जैसी, बस कार की सफाई के दौरान इन बातों का रखे ध्यान, जाने जरुरी टिप्स...

Car Care Tips : पुरानी कार भी लगेगी बिलकुल नई जैसी, बस कार की सफाई के दौरान इन बातों का रखे ध्यान, जाने जरुरी टिप्स...
Car Care Tips : पुरानी कार भी लगेगी बिलकुल नई जैसी, बस कार की सफाई के दौरान इन बातों का रखे ध्यान, जाने जरुरी टिप्स...

Car Care Tips :

 

नया भारत डेस्क : गाड़ी अगर साफ सुथरी हो तो देखने वाले के साथ साथ उसे चलाने वाले को भी मजा आ जाता है, आखिर सफाई किसे पसंद नहीं होती है. कार की साफ-सफाई बेहद जरूरी है, लेकिन कई बार गलत तरीके से कार धोते समय अक्सर लोग कुछ ऐसी गलतियां कर जाते हैं जो नुकसानदायक साबित होती हैं. आज हम आपको बता रहे हैं कि कार धोते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. (Car Care Tips)

धुलाई के दौरान रखें याद

कार को धोते समय कभी भी कपड़े धोने वाला साबुन और वॉशिंग पाउडर का उपयोग नहीं करना चाहिए और ना ही कभी कपड़े धोने वाले ब्रश का उपयोग करना चाहिए. इससे कार के पेंट पर बुरा असर होता है और कई बार ऐसे निशान भी आ जाते हैं जो देखने में बुरे तो लगते ही हैं साथ ही कभी नहीं जाते. इसलिए कार को धोने वाले स्पेशल लिक्विड वाले फोम से या फिर शैंपू से ही कार को धोना चाहिए और इस दौरान सॉफ्ट ब्रश या कपड़े का उपयोग करना चाहिए. (Car Care Tips)

कार धोना छोड़ देना

अगर आप अपनी कार की लंबी लाइफ चाहते है तो आपकी कार को धूल, गंदगी, सड़क के मलबे और पर्यावरणीय प्रभावों से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए नियमित धुलाई और वैक्सिंग करानी चाहिए. गंदगी रहने से आपकी कार का कलर और पेंट खराब हो सकता है. लंबे समय से धुलाई न होने पर पेंट की सतह पर खराब हो जाती है. (Car Care Tips)

कवर से ढके कार

अगर आप कई दिनों तक कार को नहीं चलाते हैं तो कार को कवर से ढकना भी बेहतर होगा. ऐसा करके आप कार को धूल-मिट्टी से तो बचाएंगे ही साथ ही कार का पेंट भी लंबे समय तक नए जैसा रहेगा. बेहतर होगा कि अगर आपकी कार का कवर वॉटरप्रूफ भी हो जिससे बारिश से भी कार को सुरक्षा मिलेगी. हालांकि बारिश के दौरान कार को कवर करने से बचना चाहिए. (Car Care Tips)

कार वैक्स का करें उपयोग

कार की धुलाई के बाद अगर आप कार के पेंट पर वैक्स लगाते हैं तो इससे कार के पेंट की उम्र लंबी होती है. धुलाई के बाद वैक्स लगाने से कार के पेंट पर एक ना दिखने वाली परत बन जाती है जो धूल, मिट्टी और ना दिखाई देने वाले सूक्ष्म कणों से पेंट की सुरक्षा करती है. (Car Care Tips)