Home Remedies For Burning Sensation In Hands : मिर्च काटने से हाथों में होती है जलन? अपनाएं ये 5 घरेलू टिप्स, चंद मिनटों में मिलेगी राहत...

Home Remedies For Burning Sensation In Hands: Does cutting chili cause burning sensation in hands? Follow these 5 home tips, you will get relief in few minutes... Home Remedies For Burning Sensation In Hands : मिर्च काटने से हाथों में होती है जलन? अपनाएं ये 5 घरेलू टिप्स, चंद मिनटों में मिलेगी राहत...

Home Remedies For Burning Sensation In Hands : मिर्च काटने से हाथों में होती है जलन? अपनाएं ये 5 घरेलू टिप्स, चंद मिनटों में मिलेगी राहत...
Home Remedies For Burning Sensation In Hands : मिर्च काटने से हाथों में होती है जलन? अपनाएं ये 5 घरेलू टिप्स, चंद मिनटों में मिलेगी राहत...

How To Soothe The Chilli Burn: 

 

सब्जी बनाने में हरी मिर्च का इस्तेमाल ज्यादा किया जाता है. लेकिन अक्सर मिर्च को काटने के बाद हाथ में जलन होने लगती है. यह जलन इतनी तेजी से होती है कि समझ नहीं आता इससे राहत कैसे पाएं. जलन की वजह से कई बार स्किन लाल हो जाती हैं. इसके अलावा, गलती से मिर्च वाली हाथों से आंखों को छू लेते हैं तो आंखों में भयंकर जलन होने लगती है. ऐसे में कुछ घरेलू उपाय आपको इस समस्या से राहत दिला सकते हैं. (Home Remedies For Burning Sensation In Hands)

मिर्च से होने वाली हाथ में जलन से छुटकारा पाने के लिए 5 घरेलू उपाय

 

1. बर्फ रगडें

हाथों की जलन को शांत करने के लिए आप हाथों पर बर्फ रगड़ सकते हैं, इससे बहुत राहत मिलती है। बर्फ रगड़ने जलन में आराम मिलता है और आप अच्छा महसूस करते हैं। (Home Remedies For Burning Sensation In Hands)

2. शहद लगाएं

आयुर्वेद में शहद को इसके औषधीय गुणों के लिए जाना जाता है। शहद एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल, एंटी-इन्फ्लेमेरी गुणों के साथ ही एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है। त्वचा के घाव भरने में शहद बहुत प्रभावी होता है। हाथों के की जलन से छुटकारा पाने के लिए हाथों में शहद लगाएं, यह तुरंत जलन से राहत प्रदान करेगा।

3. नींबू रगड़ें

हाथ की जलन को शांत करने के लिए नींबू का इस्तेमाल भी बहुत प्राचीन नुस्खा है। नींबू में विटामिन सी के साथ ही सिट्रिक एसिड होता है। यह त्वचा को ठीक करने, घाव भरने के साथ ही जलन से छुटकारा दिलाने में बहुत प्रभावी है। आप नींबू के रस का प्रयोग भी कर सकते हैं। (Home Remedies For Burning Sensation In Hands)

4. एलोवेरा लगाएं

शहद की तरह एलोवेरा भी औषधीय गुणों से भरपूर होता है। यह त्वचा की कई समस्याओं के लिए एक रामबाण उपाय है। एलोवेरा को ठंडक पहुंचाने के लिए जाना जाता है। यह मिर्च काटने के बाद होने वाली जलन को शांत करता है और ठंडक पहुंचाता है।

5. दूध या दही लगाएं

दूध, दूध की मलाई और दही त्वचा के लिए एक प्राकृतिक मॉइस्चराइजर के रूप में काम करते हैं। इनमें भी कूलिंग एजेंट होते हैं, जिससे यह जलन को शांत करने में मददगार हैं। (Home Remedies For Burning Sensation In Hands)