PMFBY : किसानो के लिए बड़ी खबर! इन फसलों पर करा सकते है बीमा, जाने आवेदन और इससे जुड़ी सारी डिटेल...
PMFBY: Big news for farmers! You can get insurance on these crops, know the application and all the details related to it... PMFBY : किसानो के लिए बड़ी खबर! इन फसलों पर करा सकते है बीमा, जाने आवेदन और इससे जुड़ी सारी डिटेल...




PMFBY :
नया भारत डेस्क : केंद्र सरकार लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए कई योजनाएं चला रही है. जिससे सभी को फायदा हो रहा है. चालू सीजन में मौसम आधारित फसल बीमा योजना के तहत राज्य के कई जिलों के किसान अपनी सब्जियों का बीमा करा सकते हैं. इस मौसम में सूखे की गंभीर स्थिति को देखते हुए फसल बीमा और भी महत्वपूर्ण हो गया है। (PMFBY)
चंबा, कांगड़ा और सिरमोर में किसान जनवरी तक अपनी आलू की फसल का बीमा करा सकते हैं. टमाटर की फसल का बीमा कराने की अंतिम तिथि जिला सोलन में 29 फरवरी, 2024 तथा जिला मण्डी में 15 मार्च, 2024 है। सोलन जिला के किसान 29 फरवरी तक शिमला मिर्च का बीमा करवा सकते हैं। (PMFBY)
पीएम फसल बीमा योजना पोर्टल पर बीमा खरीदा जा सकता है
ऋण लेने वाले किसानों का सब्जी फसल बीमा बैंक द्वारा ही प्रदान किया जाएगा। यदि कोई ऋणी किसान इन फसलों का बीमा नहीं कराना चाहता है इसलिए आपको आखिरी तारीख से सात दिन पहले बैंक को अपना लेटर जारी करना होगा. गैर-ऋण किसान इन फलों के बीमा का लाभ उठाने के लिए जिला कृषि विभाग, बैंक, लोक मित्र केंद्र या पीएमएफबीआई पोर्टल पर जा सकते हैं। (PMFBY)
इसके लिए किसानों को अपना आधार कार्ड, बैंक पासबुक, जमाबंदी और फसल बुआई प्रमाण पत्र साथ लाना होगा. इस योजना के अनुसार, यदि बीमित किसान को अधिसूचित जोखिम के कारण उपरोक्त फसल का कोई नुकसान होता है, तो किसान बीमा कंपनी स्वयं बीमित किसान के बैंक खाते में पैसा भेजकर क्षतिपूर्ति करेगी। (PMFBY)