7th Pay Commission DA Hike : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! डीए में बढ़ोतरी के साथ 3 महीने का एरियर भी एक साथ, इस दिन से बढ़कर आएगी सैलरी...
7th Pay Commission DA Hike: Great news for central employees! Along with the increase in DA, the arrears of 3 months will also increase, the salary will increase from this day... 7th Pay Commission DA Hike : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! डीए में बढ़ोतरी के साथ 3 महीने का एरियर भी एक साथ, इस दिन से बढ़कर आएगी सैलरी...




7th Pay Commission DA Hike :
नया भारत डेस्क : सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ने का समय नजदीक आ गया है. केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अगले 15 दिन बेहद खास रहने वाले हैं. इन 15 दिनों में सरकार की तरफ से महंगाई भत्ता / महंगाई राहत (DA / DR) में बढ़ोतरी का ऐलान किये जाने की पूरी उम्मीद है. दरअसल, अब तक के पैटर्न पर नजर डालें तो केंद्रीय कैबिनेट की दशहरे से पहले होने वाली मीटिंग में डीए बढ़ोतरी की घोषणा कर दी जाती है. (7th Pay Commission DA Hike)
इस बार भी पैटर्न कमोबेश ऐसा ही रहने वाला है। बता दें कि इस बार दशहरा 24 अक्टूबर को है। इसका मलब है कि सरकार 24 अक्टूबर से पहले डीए बढ़ोतरी का ऐलान कर देगी। इस बात की पूरी संभावना है कि सरकार डीए को 42 फीसदी से बढ़ाकर 45 फीसदी कर सकती है, जो 1 जुलाई से प्रभावी होगा। मतलब डीए में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी। (7th Pay Commission DA Hike)
बढ़कर आएगी अक्टूबर की सैलरी
डीए बढ़ोतरी के बाद अक्टूबर की सैलरी बढ़कर आएगी। इस सैलरी में जुलाई से सितंबर तक का बकाया डीए भी जुड़ जाएगा। इस बढ़ोतरी से 47 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा। इससे कर्मचारियों को बढ़ती महंगाई के बोझ से राहत मिलने की उम्मीद है। (7th Pay Commission DA Hike)