Simple One electric scooter : 300 किलोमीटर रेंज वाला यह शानदार स्कूटर लॉन्च, जल्द कम्पनी भारतीय बाजार में करेगी पेश, फीचर्स जान रह जाएंगे दंग...
Simple One electric scooter: Launch of this great scooter with 300 km range, soon the company will introduce it in the Indian market, the features will surprise you... Simple One electric scooter : 300 किलोमीटर रेंज वाला यह शानदार स्कूटर लॉन्च, जल्द कम्पनी भारतीय बाजार में करेगी पेश, फीचर्स जान रह जाएंगे दंग...




Simple One electric scooter :
नया भारत डेस्क : टू व्हीलर सेगमेंट में इलेक्ट्रिक वाहन तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं। इसी कड़ी में अब बैंगलोर की कंपनी सिंपल एनर्जी ने अपना नया Simple One electric scooter बनाना शुरू कर दिया है। कंपनी इसे 23 मई को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। स्कूटर का निर्माण कंपनी के तमिलनाडु के शूलगिरी स्थित कारखाने में किया जा रहा है। (Simple One electric scooter)
कंपनी का दावा है कि Simple One भारत में सबसे ज्यादा रेंज वाला electric scooter है। इस वजह से इसे खरीदने वाले ग्राहकों को रेंज की चिंता नहीं होगी। कंपनी के मुताबिक सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज फुल चार्ज पर 236 किमी है, जिसे अतिरिक्त बैटरी पैक की मदद से 300 किमी तक बढ़ाया जा सकता है। (Simple One electric scooter)
Simple One महज 2.77 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 105 किलोमीटर प्रति घंटा है। कंपनी ने इस ई-स्कूटर में 4.8 kWh लिथियम-आयन बैटरी और 8.5KW इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया है, जो 4.5 KW का पीक पावर आउटपुट और 72 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooter) में कॉम्बी ब्रेक सिस्टम के साथ डिस्क ब्रेक दिया गया है। कंपनी ने इसमें 30 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज दिया है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में फुल एलईडी लाइटिंग, टीएफटी टचस्क्रीन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, क्लाउड स्टोरेज समेत कई आधुनिक फीचर्स दे रही है। (Simple One electric scooter)