Wi-Fi Router Tips and Tricks : Wi-Fi राउटर से जुड़ी ये गलती पड़ सकती है भारी, महंगा प्लान लेने के बावजूद नहीं मिलेगी हाई स्पीड कनेक्टिविटी, जान ले इसके टिप्स और ट्रिक...
Wi-Fi Router Tips and Tricks: You may make this mistake related to Wi-Fi router, you will not get high speed connectivity despite taking a heavy, expensive plan, know its tips and tricks... Wi-Fi Router Tips and Tricks : Wi-Fi राउटर से जुड़ी ये गलती पड़ सकती है भारी, महंगा प्लान लेने के बावजूद नहीं मिलेगी हाई स्पीड कनेक्टिविटी, जान ले इसके टिप्स और ट्रिक...




Wi-Fi Router Tips and Tricks:
नया भारत डेस्क : अगर आपने घर में ब्रॉडबैंड कनेक्शन लिया है और आपको स्पीड नहीं मिल रही है तो इसकी कई वजहें हो सकती है। कई बार लोग सोचने लगते हैं कि प्लान सस्ता है इसलिए स्पीड नहीं मिल रही है लेकिन ऐसा नहीं है। कई बार हमारी गलतियों की वजह से भी वाई फाई लगे होने के बावजूद स्पीड नहीं मिलती है। अगर आप सोच रहे हैं कि ऐसा कैसे तो बता कि कई बार हम कनेक्शन तो ले लेते हैं लेकिन राउटर की प्लेसमेंट सही से नहीं करते जिसकी वजह से स्पीड स्लो हो जाती है। (Wi-Fi router tips and Tricks)
- अगर आप अपने ब्रॉडबैंड कनेक्शन से अच्छी स्पीड पाना चाहते हैं तो आपको राउटर को लगाने पर भी ध्यान देना चाहिए। आइए आपको कुछ ऐसी जगहें बताते हैं जहां पर आपको वाई फाई राउटर को बिल्कुल भी नहीं रखना। (Wi-Fi router tips and Tricks)
- अगर आपका घर मल्टी स्टोरी का बना है तो राउटर लगाते समय आपको इस बात का ध्यान रखना है कि उसे ग्राउंड फ्लोर पर न लगाएं। मिडिल फ्लोर पर लगाने से आपको पूरे बिल्डिंग में अच्छी कनेक्टिविटी मिलेगी। (Wi-Fi router tips and Tricks)
- कई बार देखा गया है कि लोग वाई फाई राउटर को स्टूल या फिर टेबल पर रख देते हैं इससे भी स्पीड कम हो जाती है। हो सके तो राउटर को रखने की बजाए वॉल पर टांगे। ऊंचाई पर रहने से आपको बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। (Wi-Fi router tips and Tricks)
- अक्सर लोग राउटर को कमरे के कॉर्नर पर रख देते हैं। कभी भी राउटर को ऐसी जगह पर न रखें जिससे वह दो-तीन तरफ से दिवाल से घिरा हो। बंद जगह पर होने की वजह से सिग्नल ठीक से नहीं पहुंचते और डेटा की स्पीड कम होने लगती है। कॉर्नर रखे होने की वजह से वाईफाई की कवरेज खराब हो जाती है। (Wi-Fi router tips and Tricks)
- अगर आपने राउटर को कई दिनों से लगातार चला रहे हैं तो इससे भी कई बार स्पीड कम हो जाती है। आप दो से तीन दिन में एक बार राउटर को जरूर बंद करें। इससे भी आपको स्पीड बढ़ाने में मदद मिलेगी। (Wi-Fi router tips and Tricks)
- कई बार राउटर के एंटीने की पोजीशन गलत होने की वजह से भी सिग्नल को ठीक से कवरेज नहीं मिल पाती है। अगर आपको स्पीड ठीक से नहीं मिल रही है तो आप एक बार एटीने की पोजीशन को बदल कर देखें। इससे भी आपको फर्क समझ में आएगा। (Wi-Fi router tips and Tricks)