LIC Policy Plan: एलआईसी ने बंद की अपनी 2 बीमा पॉलिसी, जानिए अब क्या होगा आपके लगाए पैसों का?
LIC Policy Plan: LIC has closed its 2 insurance policies, know what will happen to your money now? LIC Policy Plan: एलआईसी ने बंद की अपनी 2 बीमा पॉलिसी, जानिए अब क्या होगा आपके लगाए पैसों का?




LIC Policy Plan :
नया भारत डेस्क : लाइफ इंश्योरेंस कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) ने अपनी दो पॉलिसी को बंद कर दिया है। LIC की ये दो पॉलिसी जीवन अमर (LIC Jeevan Amar) और टेक टर्म (LIC Tech Term Plan) है जिसे एलआईसी ने वापिस ले लिया है। ऐसे में जिन ग्राहकों ने ये पॉलिसी ली है, वह अपने पैसे के लिए परेशान हो रहे हैं। हालांकि, ग्राहकों को परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि पुरानी पॉलिसी पहले की तरह चलती रहेगी। अब ग्राहक ये नई पॉलिसी नहीं खरीद पाएंगे। (LIC Policy Plan)
LIC ने बंद की 2 पॉलिसी :
एलआईसी दोनों पॉलिसी टर्म इंश्योरेंस प्लान जीवन अमर और टेक टर्म को वापस ले लिया है। ये नियम 23 नवंबर से लागू भी माना जाएगा। एलआईसी टेक टर्म एक ऑनलाइन पॉलिसी थी, जबकि एलआईसी जीवन अमर ऑफलाइन पॉलिसी थी। एलआईसी ने अपने इंटरनल सर्कूलर में कहा कि 23 नवंबर 2022 से टर्म प्लान को वापस लेने का निर्णय लिया गया है। (LIC Policy Plan)
इन कारणों से वापिस ली LIC ने पॉलिसी :
एलआईसी ने दोनों पॉलिसी को इंश्योरेंस रेट बढ़ने के कारण वापिस लिया है। LIC ने अगस्त 2019 में जीवन अमर योजना और सितंबर 2019 में टेक टर्म योजना शुरू की थी। इन दोनों प्लान लॉन्च करने के बाद इनके प्रीमियम नहीं बढ़ाए गए थे। हालांकि, कंपनी जल्द नए प्रीमियम के साथ इन्हें लॉन्च करेगी। (LIC Policy Plan)
पॉलिसीधारकों का क्या होगा?
मौजूदा एलआईसी टर्म प्लान पॉलिसीधारकों को बिल्कुल भी चिंता करने की जरूरत नहीं है। उनकी मौजूदा पॉलिसियां जारी रहेंगी। दोनों एलआईसी पॉलिसियां टेक टर्म या एलआईसी जीवन अमर योजना जिन ग्राहकों ने खरीदी है, वह चलती रहेगी। ये पॉलिसी बंद होने का मतलब है कि इन पॉलिसी की सेल भविष्य में नहीं होगी। जिन भी ग्राहकों ने 22 नवंबर तक ये दोनों इंश्योरेंस खरीदा या प्रीमियम दिया है, उनको पॉलिसी 30 नवंबर तक मिल जाएगी। अगर उनकी पॉलिसी स्वीकार कर ली जाती है, तो उन्हें पॉलिसी मिल जाएगी। (LIC Policy Plan)
ये थे दोनों पॉलिसी के बेनेफिट्स :
दोनों ही पॉलिसी में बीमित व्यक्ति की मृत्यु के बाद इंश्योरेंस का पैसा मिलता है। ये पॉलिसी 10 से 40 साल तक की होती है। ग्राहक एलआईसी जीवन अमर योजना के साथ न्यूनतम 25 लाख रुपये और एलआईसी टेक टर्म प्लान के साथ 50 लाख रुपये का मिनिमस इंश्योरेंस ले सकते थे। इसमें मैक्सिमम इंश्योरेंस की कोई लिमिट नहीं थी। (LIC Policy Plan)