EPFO Interest Rates Hike: केंद्रीय मंत्री ने संसद में पीएफ के ब्याज पर दी बड़ी जानकारी, बताया PF पर ब्याज दर बढ़ाएगी सरकार...पढ़े पूरी खबर...
EPFO Interest Rates Hike: Union Minister gave big information on PF interest in Parliament, told that the government will increase the interest rate on PF ... read full news ... EPFO Interest Rates Hike: केंद्रीय मंत्री ने संसद में पीएफ के ब्याज पर दी बड़ी जानकारी, बताया PF पर ब्याज दर बढ़ाएगी सरकार...पढ़े पूरी खबर...
EPFO Interest Rates Hike :
नया भारत डेस्क : पीएफ अकाउंट रखने वालों के लिए बड़ी खबर है. पीएफ खाते पर ब्याद दर बढ़ाए जाने को लेकर सरकार ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल, त्योहारी सीजन में उम्मीद है कि सरकार प्रोविडेंट फंड (PF) खाते में ब्याज का पैसा डाल सकती है. पीएफ अकाउंट होल्डर्सको उनकी जमा राशि पर 8.1 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. (EPFO Interest Rates Hike)
पीएफ अकाउंट होल्डर्स खाते में जमा पैसे पर मिलने वाले ब्याज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की ओर से ऐसी कोई इस मामले में आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है कि पैसा कब तक आएगा, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि सरकार त्योहार पर तोहफा दे सकती है. (EPFO Interest Rates Hike)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बात की पूरी संभावना बनती दिख रही है कि सरकार नवरात्रि पर्व के दौरान देश के करोड़ों पीएफ खातों में ब्याज का पैसा (PF Interest Money) ट्रांसफर कर सकती है.
श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने सदन में वित्त वर्ष 2021-2022 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) जमा पर मिलने वाली ब्याज दर में किसी तरह का बदलाव नहीं करने की बात कही है. श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह बड़ी जानकारी दी है. (EPFO Interest Rates Hike)
मंत्री ने कही ये बात :
रामेश्वर तेली ने कहा है कि पीएफ पर मिलने वाला ब्याज दर ईपीएफ द्वारा अपने निवेश से प्राप्त आय पर निर्भरे है और ऐसी आय को केवल ईपीएफ योजना, 1952 के अनुसार ही वितरित किया जाता है.रामेश्वर तेली ने यह भी कहा कि सीबीटी और ईपीएफ ने 2021-22 की खातिर 8.10 प्रतिशत ब्याज दर की सिफारिश की थी जिसे सरकार द्वारा मंजूर कर लिया गया है, यानी इस बार पीएफ पर 8.10 की दर से ही ब्याज मिलेगा. (EPFO Interest Rates Hike)
छोटी बचत योजनाओं से ज्यादा ब्याज :
श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने यह भी कहा कि ईपीएफ की ब्याज दर अन्य तुलनीय योजनाओं जैसे सामान्य भविष्य निधि (7.10 प्रतिशत), वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (7.40 प्रतिशत) और सुकन्या समृद्धि खाता योजना (7.60 प्रतिशत) से अधिक है. यानी रामेश्वर तेली के अनुसार छोटी बचत योजनाओं से पीएफ पर मिलने वाला ब्याज आज भी ज्यादा है, ऐसे में ब्याज दर बढ़ोतरी पात्र सरकार कोई विचार नहीं करेगी. आपको बता दें कि ईपीएफ पर ब्याज दर 8.10 प्रतिशत देने को मंजूरी मिली है. (EPFO Interest Rates Hike)
सरकार ने दी जानकारी :
दरअसल, सदन में रामेश्वर तेली से ये सवाल पूछा गया था कि क्या सरकार कर्मचारी भविष्य निधि जमा राशि पर ब्याज की दर को बढ़ाने पर पुनर्विचार कर रही है? इस पर लिखित जवाब देते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि ब्याज दर पर पुनर्विचार करने का कोई प्रस्ताव नहीं है.यानी पीएफ खाते पर मिलने वाली ब्याज दर में कोई बढ़ोतरी नहीं होने जा रही है. (EPFO Interest Rates Hike)
Sandeep Kumar
