Air Conditioner Tips: AC चलाने की कर रहे हैं तैयारी तो जान लें ये 5 सेटिंग, बिजली की खपत हो जाएगी कम...
Air Conditioner Tips: If you are preparing to run AC then know these 5 settings, electricity consumption will reduce... Air Conditioner Tips: AC चलाने की कर रहे हैं तैयारी तो जान लें ये 5 सेटिंग, बिजली की खपत हो जाएगी कम...
How to Reduce AC Bill on Summer :
नया भारत डेस्क : AC के ज्यादा इस्तेमाल से ही लोगों के मन में बिजली के बढ़ते बिल की टेंशन आती है। गर्मी का मौसम आते ही एक बार फिर से बंद पड़े पंखे, कूलर और एसी को लोग ठीक करने लगे हैं। अभी कुछ दिन तक तो पंखे और कूलर से काम चल जाएगा लेकिन जब एक दो महीने बाद भीषण गर्मी पड़ेगी तो एयर कंडीशनर ही राहत दे सकता है। वैसे तो एसी की ठंडी हवा लेना बड़ा अच्छा लगता है लेकिन कई बार बिल बढ़ने की टेंशन की वजह से इसे लोग देर तक नहीं चलाते। हालांकि कुछ ऐसे तरीके हैं जिन्हें फॉलो किया जाए तो बिजली की खपत और बिल दोनों को कम किया जा सकता है। (Air Conditioner Tips)
अगर आप भी इस गर्मी एक बार फिर से एसी चलाने जा रहे हैं और आपको बिजल बिल बढ़ने की टेंशन है तो आपको कुछ बातों का विशेष तौर पर ध्यान रखना जरूरी है। आप एसी की कुछ सेटिंग को बदल कर आप एसी की बिजली खपत को कम कर सकते हैं। इससे आपको बढ़े हुए बिजली का बिल कम करने में भी मदद मिलेगी। (Air Conditioner Tips)
AC की बिजली खपत कम करने के लिए अपनाएं ये तरीके
- अगर आप एयर कंडीशन के चलने के दौरान बिजली की खपत को कम करना चाहते हैं तो आपको समय समय पर इसके फिल्टर को साफ करते रहना चाहिए। कई बार फिल्टर में गंदगी जमा होने की वजह से एयर का फ्लो काफी कम हो जाता है और इससे एसी पर भी प्रेशर पड़ता जिससे बिजली की खपत अधिक होने लगती है। (Air Conditioner Tips)
- कई लोग रात भर एसी को नॉर्मल मोड पर ही लगा कर सो जाते हैं। इससे एसी पूरी रात अधिक बिजली कंज्यूम करता है जिससे बिल तेजी से बढ़ता है। अगर आप एनर्जी की खपत कम चाहते हैं और बिल कम करना चाहते हैं तो आपको रात में स्लीप मोड का इस्तेमाल करना चाहिए। इस मोड में एनर्जी कंज्यूमिंग बहुत ही कम होती है।
- रात के समय सोने से पहले आप एसी में टाइमर भी सेट कर सकते हैं। इससे एक बड़ा फायदा यह होगा कि अगर आप सो भी जाते हैं तो एसी अपने सेट टाइम के अनुसार बंद हो जाएगी। इस तरीके से भी आप बिजली की खपत को कम कर सकते हैं। (Air Conditioner Tips)
- अगर आप एसी में फैन को हाई स्पीड में चलाते हैं तो इससे बिजली की खपत कम हो जाती है। आप अगर एयर कंडीशनर के फैन की स्पीड को मीडियम या फिर लो पर रखते हैं तो इससे भी बिजली खपत को कम किया जा सकता है।
- कई बार लोग रूम को जल्दी ठंडा करने के लिए इसे सीधे 17°C या फिर 16°C पर सेट कर देते हैं। इससे बिजली की खपत तेजी से बढ़ती है। आपको बता दें कि एक डिग्री तापमान कम करने पर करीब 6 प्रतिशत बिजली की खपत बढ़ जाती है। इसलिए अगर बिजली की खपत कम करना है तो एसी को 24°C या फिर 26°C पर ही चलाएं। (Air Conditioner Tips)
Sandeep Kumar
