WhatsApp Update : लॉन्च होने वाला है Meta का नया फीचर! व्हाट्सऐप अकाउंट अब होगा ज्यादा सिक्यॉर और सेफ, जाने डिटेल...
WhatsApp Update: New feature of Meta is about to be launched! WhatsApp account will now be more secure and safe, know details... WhatsApp Update : लॉन्च होने वाला है Meta का नया फीचर! व्हाट्सऐप अकाउंट अब होगा ज्यादा सिक्यॉर और सेफ, जाने डिटेल...




Whatsapp New Features:
नया भारत डेस्क : व्हाट्सऐप दुनियाभर में सबसे पॉप्युलर इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। Meta के मालिकाना हक वाला यह ऐप लगातार अपने यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए नए फीचर्स लाता रहता है। अब खबर है कि व्हाट्सऐप अपने यूजर्स की सिक्यॉरिटी और प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए एक नए ईमेल वेरिफिकेशन फीचर को लॉन्च करने पर काम कर रहा है। नए WhatsApp Email Verification फीचर को लेकर उम्मीद है वेरिफिकेशन के लिए ईमेल एड्रेस का इस्तेमाल किया जाएगा। (Whatsapp New Features)
WaBetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सऐप बीटा ऐंड्रॉयड ऐप 2.23.18.19 पर इस फीचर को देखा गया है। गूगल प्ले स्टोर पर यह बीटा वर्जन डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है। फिलहाल इस फीचर पर काम चल रहा है। इस फीचर के आने के बाद यूजर के व्हाट्सऐप अकाउंट (WhatsApp Account) को वेरिफाई करने के लिए ईमेल एड्रेस का इस्तेमाल किया जाएगा। बता दें कि अनऑथराज्ड एक्सेस से आपके अकाउंट को सेफ रखने के लिए व्हाट्सऐप का यह एक और तरीका है। (Whatsapp New Features)
बढ़ेगी व्हाट्सऐप अकाउंट की सिक्यॉरिटी :
इस फीचर को मौजूदा टू-स्टेप वेरिफिकेशन प्रोसेस को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इस फीचर के जरिए यूजर अपने व्हाट्सऐप अकाउंट को ईमेल एड्रेस से लिंक कर सकेंगे। इस फीचर के कई फायदे होने की उम्मीद है। व्हाट्सऐप यूजर्स के अकाउंट की सिक्यॉरिटी के अलावा डेटा रिकवरी में भी यह फीचर मदद करेगा। अपने अकाउंट के साथ एक वेरिफाइड ईमेल एड्रेस लिंक करने से यूजर्स की व्हाट्सऐप प्रोफाइल और ईमेल के बीच एक मजबूत कनेक्शन बनेगा। (Whatsapp New Features)
बता दें कि आने वाले व्हाट्सऐप ईमेल वेरिफिकेशन फीचर के साथ यूजर्स मल्टी-डिवाइस पर भी सुरक्षित तरीके से ऐप इस्तेमाल कर पाएंगे। ईमेल एड्रेस को वेरिफाई करके यूजर्स को अलग-अलग डिवाइस में अपने अकाउंट को आसानी से और कम समय में सिक्यॉर कर सकेंगे। गौर करने वाली बात है कि व्हाट्सऐप की पेरेंट कंपनी Facebook (अब मेटा) पर पिछले कुछ महीनों के दौरान यूजर डेटा और प्राइवेसी के लेकर कई सवाल उठे हैं। (Whatsapp New Features)
अब नए फीचर के आने के बाद अकाउंट सिक्यॉर करने की दिशा में यह एक नया कदम है। अभी Email Verification फीचर की रिलीज डेट को लेकर व्हाट्सऐप ने कोई पुष्टि नहीं की है। फिलहाल इस फीचर को व्हाट्सऐप बीटा यूजर्स के साथ टेस्ट किया जा रहा है। (Whatsapp New Features)