राजिम क्षेत्र के फिंगेश्वर में एक परिवार है कट्टर हिंदू राष्ट्रवादी जनसंघ के डॉ.चंद्रशेखर हरित, जिनकी आशाएं और आकांक्षाएं भाजपा ने कभी पूरी नहीं कीं।

There is a family in Fingeshwar of Rajim area,

राजिम क्षेत्र के फिंगेश्वर में एक परिवार है कट्टर हिंदू राष्ट्रवादी जनसंघ के डॉ.चंद्रशेखर हरित, जिनकी आशाएं और आकांक्षाएं भाजपा ने कभी पूरी नहीं कीं।
राजिम क्षेत्र के फिंगेश्वर में एक परिवार है कट्टर हिंदू राष्ट्रवादी जनसंघ के डॉ.चंद्रशेखर हरित, जिनकी आशाएं और आकांक्षाएं भाजपा ने कभी पूरी नहीं कीं।

NBL, 02/09/2023, Lokeshwer Prasad Verma Raipur CG: There is a family in Fingeshwar of Rajim area, Dr. Chandrashekhar Harit of the staunch Hindu Nationalist Jana Sangh, whose hopes and aspirations were never fulfilled by the BJP. पढ़े विस्तार से... 

छत्तीसगढ़ राज्य के राजिम विधानसभा क्षेत्र में मेरी मुलाकात एक ऐसे सख्स से हुई जो भारतीय जनता पार्टी और जनसंघ के प्रति समर्पित हैं और गौरक्षक भी हैं। तीन शक्तियों का एक साथ समर्पित होकर समर्थन करना और सेवा देना हमारे लिए आश्चर्य का विषय था। उस महानपुरुष का नाम डॉ. चन्द्रशेखर हरित है, जो फिंगेश्वर के रहने वाले हैं, उनके बेटे का नाम डॉ. हरीश कुमार हरित जी है और उनकी बहू श्रीमति मंजूलता हरित हैं, जो फिलहाल वार्ड के एक पार्षद हैं और तीनों ही बीजेपी और जनसंघ से जुड़े हुए हैं और तीनों ने खुद अपनी आप बीती स्टोरी बताई जो कि बेहद ही चौंकाने वाली बात है।डॉ. चन्द्रशेखर की उम्र लगभग 75 साल की होगी और पीएम नरेंद्र मोदी जी के प्रतिरूप है डाक्टर चन्द्रशेखर हरित जी जो अभी भी फिट और ऊर्जा वान व्यक्ति है और अपने क्षेत्र का प्रति रूप पीएम मोदी है डाक्टर हरित जी जहाँ भी जाते है उनके साथ लोग सेल्फी लेते है अपने फोन से चलो असली पीएम नरेंद्र मोदी जी से मुलाकात व फोटो नही खिचवा सकते तो इस प्रति रूप मोदी जी से फोटो सेल्फी ले लेते है करके लोगों का हुजूम सा लग जाता है जहाँ भी जाते है वहाँ और हुबहु डाक्टर चन्द्रशेखर हरित जी पीएम मोदी लगते है वह एक ऐसे व्यक्ति हैं जो नित्य प्रतिदिन गौ माता की सेवा के लिए समर्पित हैं और गौ समिति बनाकर उनके संरक्षण में गौशाला भी चल रही है और राज्य के कई लोगों को गाय के गोबर और गौ मूत्र के उपयोग का प्रशिक्षण भी दिया जाता है गुणवत्ता के साथ और जैविक खेती के बारे में भी बहुत ही अद्भुत जानकारी देता है। 

इस जानकारी से हमें भी बहुत कुछ नई चीजें सीखने और देखने को मिली, जो वास्तव में आधुनिक युग के लिए एक वरदान है, जो कई प्रकार के जहरीले रसायनों और उर्वरकों से किसान भाई फसल उगा रहे हैं, यह हम इंसानों के लिए कितना जहरीला है कि आज हम इंसान कई लाईलाज बीमारियों का शिकार हो रहे हैं, नुकसान से बचने के लिए हम जैविक खेती व गोबर खाद से अपना जीवन बचा सकते हैं, यह सब डॉ. चन्द्रशेखर हरित जी ने बताया और प्रदेश में मानव बचाव अभियान चलाए जा रहे है गौ शाला समिति के द्वारा जो जन कल्याण के लिए एक अमृत के समान है।

फिर हमें जनसंघ के बारे में भी विस्तार से बताया कि जब हम संघ में शामिल हुए तो हमें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा और अपने क्षेत्र में संघ को मजबूत करने के लिए हमें अपने स्कूल मास्टर का पद छोड़ना पड़ा और फिर जनसंघ का हिस्सा भाजपा नई पार्टी बीजेपी में शामिल होते गए और जन संघ से जुड़े लोगों को बीजेपी नेता बनाते गए, यहां तक ​​कि वर्तमान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी भी संघ से जुड़े हुए थे, शुरु से हम लोग भी अपने परिवार सहित भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए तन, मन धन से जब पूरे भारत में भाजपा की साख मजबूत नहीं थी, तब धीरे-धीरे भाजपा ने पूरे भारत में दस्तक देनी शुरू कर दी। 

और फिर छत्तीसगढ़ राज्य में भाजपा तीन बार पंचवर्षीय शासन में रहा, हम खुश थे लेकिन तीन पंचवर्षीय भाजपा शासन में हमें कोई पद भी नहीं मिला। जबकि छत्तीसगढ़ भाजपा संगठन को हमारे बारे में सब कुछ पता था कि डॉ. चन्द्रशेखर हरित और उनका परिवार भाजपा के प्रति समर्पित है लेकिन हमें व्यक्तिगत भाजपा से थोड़ा आशा थी कि हमारी निःस्वार्थ सेवा से भाजपा हमारे क्षेत्र के बीजेपी संगठन के लोगों को लाभ देगा एक दिन हमें या हमारे परिवार के सदस्य या हमारे क्षेत्र के कर्मठ भाजपा कार्यकर्ता को विधायक/सांसद के पद के लिए उम्मीदवार बनाएंगे लेकिन यह सब सोचना हमारा व्यर्थ हो गया और हम अंतिम चरण तक प्रयास करते रहे, भाजपा के किसी न किसी मजबूत कार्यकर्ता को भाजपा के अंदर ये मौका मिलेगा करके। 

लेकिन भाजपा 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के असली मेहनती लोगों को टिकट नही दिया, और बीजेपी दूसरे दलों से आए लोगों को टिकट दे दिया यह उनके टिकट बांटने वाले बीजेपी चुनाव प्रभारी पर निर्भर करता है ऐसा क्यों किया और कारण क्या है? क्योकि उनके जिम्मेदारी तो चुनाव जीतवाना होता है. लेकिन इसस क्षेत्र वासी कर्मठ बीजेपी कार्यकर्ताओं के मनोबल में गिरावट आयी है और इससे भाजपा को चुनाव जीतने के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। यह हमारे निजी अनुभव है।

डॉ. चन्द्रशेखर हरित जी बहुत ही सरल शब्दों में उत्तर देते हैं और हमने चन्द्रशेखर जी से एक प्रश्न पूछा कि आप भारतीय जनता पार्टी के लिए समर्पित हैं लेकिन आपने अपने पुत्र डॉ. हरीश कुमार हरित को विधायक प्रत्यासी या आपने उनको भाजपा में जगह नहीं दिलवाये आपने टिकट मांगा या नहीं, या भाजपा ने ही आपके प्रयासों पर ध्यान नहीं दिया, तब डॉ. चन्द्रशेखर हरित जी ने कहा कि हम हर विधानसभा चुनाव में अपने बेटे डॉ. हरीश कुमार की उम्मीदवारी के लिए बायोडाटा जमा करते हैं। भाजपा कार्यालय में लेकिन उनके बायोडाटा का कोई अस्तित्व नहीं रह जाता, जबकि मेरे बेटे डॉ. हरीश कुमार हरित को बहुत ही उम्मीद थी कि इस बार मुझे भाजपा से टिकट मिलेगा, लेकिन मुझे निराशा के अलावा कुछ नहीं मिला, हमें हमेशा भाजपा द्वारा उपेक्षित किया गया। 

पिता जी के बीजेपी के लिए समर्पित होना हमारे लिए मजबूरी है क्योकि पिता जी अपने मान और सम्मान बीजेपी को ही मानता है और उन्ही के ईज्जत बचाने के लिए हम अन्य पार्टी में ज्वाइन नहीं करते जबकि हम ऐसा करते तो अन्य दल हमें कुछ न कुछ पद देकर विधायक या सांसद तक के सीढ़ी तक पहुँचा देते इतना मायूस हैं डाक्टर हरीश कुमार हरित जी जो बीजेपी अभी वर्तमान में विधायक उम्मीदवार का टिकट दिया उनसे कही ज्यादा जमीनी स्तर का पकड़ रखते है डाक्टर हरीश कुमार हरित जी डाक्टर हरीश कुमार हरित जी परिचय का मोहताज नही है लेकिन बीजेपी भी आजकल तुष्टिकरण की राजनीति करने के लिए कोई कम नही है, जिसका आबादी जनसंख्या ज्यादा होता है उसी को बीजेपी टिकट देती है और जबकि क्षेत्र वासी भाई बहन वोट मत उसी को देता है जो उनके क्षेत्र के लोगों की सुख दुख मे साथ दे वैसा उम्मीदवार को अपना कीमती बहुमुल्य कीमती वोट मत देता है और ऐसा हुआ भी है बीजेपी और कांग्रेस जैसे मजबूत पार्टी को निर्दलीय उम्मीदवार अपनी मजबूती दिखाई है महासमुंद विधानसभा क्षेत्र में और बीजेपी और कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था। 

अगर डाक्टर हरीश हरित जी आज अपने पिता जी के बीजेपी कट्टरता से पर्दा हटा कर अपने मजबूती दिखाये तो बीजेपी और कांग्रेस की नीव कमजोर हो जायेगी क्योकि ये दोनों पार्टी अदल बदल की राजनीति कर रहे हैं राजिम विधानसभा क्षेत्र में और इस क्षेत्र के मतदाताओं भाई बहनो को मालूम है बीजेपी और कांग्रेस की चाल चरित्र को और लोकल क्षेत्र वासी कर्मठ कार्यकर्ताओं को कभी भी मौका नहीं दिया बीजेपी और कांग्रेस ने जो दलबदलू नेता होते है उन्ही को टिकट देती है ये दोनों पार्टी और मजबूरी वश क्षेत्रवासियों इनमें से किसी एक को चुनाव में जीत हासिल करवाने के लिए बाध्य हो जाते है। आजतक क्षेत्रवासियों के दिल से राजिम विधानसभा क्षेत्र में एक भी उम्मीदवार सही से नही मिला जबकि पढ़े लिखे कर्मठ कार्यकर्ता राजिम विधान सभा क्षेत्र में भरे पड़े है लेकिन जिसका दम उसका हम वाले बीजेपी/कांग्रेस टिकट देती है कुबेरपति व्यक्ति व चमचागिरी करने वाले व्यक्ति को ही ये दोनों पार्टी टिकट देती है और राजिम विधान सभा क्षेत्र आज भी विकास के नीति से कोसो दूर है। 

अगर क्षेत्रवासियों द्वारा बीजेपी के कट्टर नेता डाक्टर चन्द्रशेखर हरित को मना लिया जाए और उनके लड़के डाक्टर हरीश कुमार हरित को निर्दलीय उम्मीदवार बना कर क्षेत्र वासियों के भाई बहनो के सहयोग से जीतवा दिया जाए तो कांग्रेस और बीजेपी बाहरी व दलबदलू नेताओं को टिकट दे रहे हैं वह परम्परा राजिम विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से समाप्त हो जायेगी और लोकल कर्मठ कार्यकर्ताओं को मौका मिलना शुरू हो जाएगा जो अपने क्षेत्रवासियों के सुख दुख मे साथ देने वाले नेता हो और अपने क्षेत्र के विकास की लड़ाई लड़ने के लिए सक्षम हो इस विषय को राजिम विधान सभा क्षेत्र वासियों को गंभीरता से लेनी चाहिए।

डाक्टर हरीश कुमार हरित की धर्मपत्नी श्रीमति मंजुलता जी अपने वार्ड की पार्षद है और हर विषय पर जानकारी रखती है और उनकी सोच व उनके शब्द बहुत ही जनहित शब्द होते है और उनके उच्च विचार उनके संस्कार पूरी तरह से जन हित सेवा भाव के लिए समर्पित है और अपनी मर्यादा पर रह कर हर विषय पर चर्चा करती हैं जो उनके यही विशेष गुण बड़ा ही हमें अच्छा लगा और उनका भी सपना है कि मेरा पति डाक्टर हरीश हरित जी को बीजेपी की राजनीति में स्थान मिलना चाहिए था क्योकि हम दोनों की विचारधाराएँ जन हित सेवा भाव के लिए समर्पित है। 

क्योकि हमारे परिवार परिवारिक दृष्टिकोण से मजबूत है और आर्थिक रूप से भी थोड़ा मजबूत है और इन दोनों का कहना है राजनीति करना हम दोनों का भाव मात्र जन हितसेवा करना है, दूसरे लोग जैसे हम नही है जो राजनीति को अपना तिजोरी बना ले धन संचय करने का जरिया बना लेते है वैसा हम दोनों का रत्ती मात्र ध्येय नही है क्योकि हमारे पास भगवान का दिया सब कुछ है और नही है तो केवल राजनीति का सहारा। 

जो अपने क्षेत्रवासियों की सेवा कर सके इसलिए बड़ा उम्मीद के साथ डाक्टर हरीश कुमार हरित जी का बायोडाटा बीजेपी कार्यालय में समीट करवाती हूँ ताकि हमें सेवा करने का मौका बीजेपी दे सके लेकिन खाया पिया कुछ नहीं और ग्लास तोड़ा बारह आना वाले कहावत फिट बैठ जाती हैं हम लोगों के कुंडली में और बापू जी का बीजेपी व जन संघ से जुड़े रहना व उनके समर्पित रहना हमें कोई निजी फ़ायदा नहीं मिला बल्कि हम लोग बीजेपी से सदा उपेक्षित रहे और हमारे राजिम विधान सभा क्षेत्र के सभी बीजेपी कर्मठ कार्यकर्ता भी उपेक्षित है ऐसा मेरी नजरो में मुझे लगती हैं और मै वर्तमान में एक पार्षद हूँ तो ज्यादा कुछ नही कह सकती लेकिन मेरे पति को बीजेपी के द्वारा राजनीतिक लाभ नही मिला जो हर हमेशा अपने क्षेत्र की विकास की बात करते रहते हैं, लेकिन उसका सपना कब सच होगा भगवान ही जाने क्योकि उनका एक ही ध्येय है अपने क्षेत्र वासियों की जन जन का सेवा करना बस उनका आखरी मकसद यही है।